This content has been archived. It may no longer be relevant
Lockie Ferguson: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 अपने अंतिम चरण पर आ चुका है, बस तीन मुकाबलों के बाद वर्ल्ड चैंपियन टीम हमारे सामने होगी। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और नीदरलैंड्स के बीच 15 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में होगा। टीम इंडिया ने 9 मैच में 9 जीत और 18 अंकों के साथ ग्रुप स्टेज राउंड को पहले पायदान पर खत्म किया। वहीं न्यूजीलैंड ने 9 मैच में 5 जीत और 10 अंकों के साथ चौथे पायदान पर जगह बनाई थी।
क्रिकेट जगत के फैंस इस मुकाबले के लिए काफी ज्यादा उत्साहित है। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मैट हेनरी बीच वर्ल्ड कप चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। अब जब टीम सेमीफाइनल का हिस्सा है, ऐसे में मैट हेनरी की कमी खल सकती है। लेकिन लॉकी फर्गुय्सन (Lockie Ferguson) को ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता है। भारत के खिलाफ मैच से पहले फर्गुय्सन ने बड़ा बयान दिया है।
हम उनके बिना भी अच्छी टीम है- Lockie Ferguson
मैट हेनरी को वर्ल्ड कप 2023 ग्रुप स्टेज राउंड में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। लॉकी फर्गुय्सन (Lockie Ferguson) का कहना है कि टीम के पास टिम साउदी जैसे अनुभवी गेंदबाज है, जो इंडियन कंडिशन को बखूबी जानते हैं। भारत के खिलाफ मैच से पहले लॉकी फर्गुय्सन ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा, ‘मैट हेनरी के बाहर होने से टीम को झटका जरूर लगा है, लेकिन हम अभी भी उनके बिना एक अच्छी टीम है।’
Lockie Ferguson ने आगे कहा, ‘क्रिकेट के नजरिए से देखें तो टिम साउदी के पास बहुत अनुभव है। निश्चित तौर पर टेस्ट टीम के कप्तान, टी-20 और वनडे में कप्तान होने के नाते यह अनुभव काफी मायने रखता है। उन्होंने भारत में भी काफी खेला है, जो बहुत अच्छा है, जाहिर है कि मैट हेनरी के वर्ल्ड कप से बाहर होने से काफी निराश हूं।’
यह भी पढ़े- CWC 2023: IND vs NZ सेमीफाइनल की टिकटों को लेकर हो रहा है बड़ा घोटाला, मुंबई पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
हमारे पास प्लान है- लॉकी फर्गुय्सन
लॉकी फर्गुय्सन (Lockie Ferguson) ने पिच को ठीक तरह से पढ़े जाने की बात पर जोर दिया। लॉकी फर्गुय्सन ने आगे कहा, ‘कई भारतीय मैदान हाई-स्कोरिंग रहे हैं। यह समझने कि कोशिश कर रहे हैं कि पिच कैसी होगी, और अच्छा स्कोर क्या होगा। यहां और वहां 10 रन आपको पारी के अंतिम छोर पर नुकसान पहुंचा सकते हैं। जो भी हो पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी। हमारे पास प्लान है, उन पर टिके रहना जरूरी है।’