पाकिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज के लिए हुआ कीवी टीम का ऐलान, Ipl की वजह से B टीम जाएगी दौरे पर

अप्रैल 3, 2024

No tags for this post.
Spread the love

पाकिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज के लिए हुआ कीवी टीम का ऐलान, IPL की वजह से B टीम जाएगी दौरे पर

18 अप्रैल से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच में पांच मैचों की T20I सीरीज खेली जाएगी।

New Zealand Cricket Team. (Image Source: Getty Images)

पाकिस्तान की टीम ने T20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियां शुरू कर दी है। टीम के प्लेयर्स इन दिनों आर्मी कैंप में फिटनेस ट्रेनिंग कर रहे हैं। वहीं वर्ल्ड कप से पहले पाक टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज खेलनी है और इसके लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। पांच मैचों की इस सीरीज में माइकल ब्रैसवेल न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करेंगे।

यह पहला मौका होगा जब ब्रैसवेल कीवी टीम की अगुवाई करेंगे। वहीं IPL 2024 के चलते कीवी टीम में कुछ स्टार प्लेयर्स जैसे केन विलियसमन, डेरिल मिचेल और रचिन रविंद्र का नाम शामिल नहीं हैं। आपको बता दें कि ब्रेसवेल पिछले साल मार्च से लगातार इंजरी से परेशान थे और अब वो इस सीरीज के जरिए मैदान पर वापसी करेंगे। वहीं टिम रॉबिन्सन और विल ओरोर्की को पहली बार टी-20 टीम में जगह मिली है।

टीम का चयन करने के बाद क्रिकेट न्यूजीलैंड के सिलिक्टर सैम वेल्स ने कहा कि ब्रैसवेल लंबे समय तक क्रिकेट से दूर थे और ऐसे में उनकी वापसी को देखने के लिए मैं उत्साहित हूं। वेल्स ने साथ ही कहा कि ब्रैसवेल वेलिंगटन, न्यूजीलैंड A और न्यूजीलैंड XI की कप्तानी कर चुके हैं और इसका लीडरशिप अनुभव उनके लिए इस सीरीज में भी काम आएगा।

आपको बता दें कि, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर और केन विलियमसन आईपीएल के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। वहीं दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी को वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से आराम दिया गया है।

पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड

माइकल ब्रैसवेल (कप्तान), फिन एलेन, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, बेन लिस्टर, कोल मैकॉन्की, एडम मिलने, जिमी नीशम, विल ओरोर्की, टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट, इश सोढ़ी

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
एटलेटिको डी मैड्रिड को मेगा कैसीनो वर्ल्ड (MCW) ने ऑफिसियल रीजनल पार्टनर घोषित किया
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador