पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘अभिषेक शर्मा एक पैकेज है और वह भारत की संपत्ति बनने जा रहा है’
IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं अभिषेक
अद्यतन – मई 25, 2024 5:36 अपराह्न
सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए जारी आईपीएल सीजन में युवा ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने शानदार प्रदर्शन किया है। अपने इस प्रदर्शन के साथ वे क्रिकेट जगत में लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। तो वहीं कुछ ऐसा ही प्रदर्शन अब अभिषेक से दूसरे क्वालिफायर में राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ देखने को मिला था।
इस मैच में अभिषेक बल्लेबाजी में भले ही फेल साबित हुए, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी में चार ओवर में मात्र 24 कर खर्चेते हुए संजू सैमसन और शिमरन हेटमायर का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया।
तो वहीं अब अभिषेक के इस प्रदर्शन से प्रभावित होकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और सनराइजर्स हैदराबाद टीम के पूर्व हेड कोच टाॅम मूडी (Tom Moody) ने बड़ा बयान दिया है। मूडी का कहना है कि अभिषेक आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए बड़ी संपत्ति बनने जा रहे हैं।
अभिषेक शर्मा को लेकर टाॅम मूडी ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि टाॅम मूडी ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से अभिषेक शर्मा को लेकर कहा- वह (अभिषेक शर्मा) खुद को 100 प्रतिशत सपोर्ट करता है। लेकिन वह किसी वजह की वजह से उतनी गेंदबाजी नहीं कर पाता है जितनी उसे गेंदबाजी करने की जरूरत है।
पर भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य के लिए उसे गेंदबाजी करने की जरूरत है, क्योंकि वह एक गंभीर पैकेज है। वह आगे चलकर टीम इंडिया की बड़ी संपत्ति बनने जा रहा है। वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी कर सकता है।
मूडी ने आगे कहा- स्पिनर पर हावी होने का कारण है कि वह गेंद के ऊपर उछलकर अटैक करते हैं। वह गेंदबाजी में ओवरस्पिन गेंदबाजी करता है और फिलहाल कैरम गेंद पर काम कर रहा है। इस गेंद से उन्होंने शिमरन हेटमायर की विकेट निकाली थी, और वह गेंद शानदार गेंद थी।