फरवरी महीने के ICC Men’s Player of the Month के लिए नाॅमिनेट हुए गिल-स्मिथ समेत ये खिलाड़ी

मार्च 7, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Shubman Gill and (Image Credit- Twitter X)

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने आज 7 मार्च को फरवरी महीने के लिए नाॅमिनेट हुए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ पुरुष और महिला खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में पुरुष और महिला श्रेणी में से क्रमश: 3-3 खिलाड़ियों को चुना है।

साथ ही जारी चैंपियंस ट्राॅफी में कमाल के प्रदर्शन की वजह से सुर्खियां बटोरने वाले 3 खिलाड़ियों को भी इस सूची में जगह मिली है। भारतीय वनडे टीम के युवा सलामी बल्लेबाज व उपकप्तान शुभमन गिल इस लिस्ट में जगह बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। आइए बाकी खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं:

आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नाॅमिनेट हुए ये खिलाड़ी (पुरुष श्रेणी)

शुभमन गिल (भारत से)

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और वनडे टीम के उपकप्तान शुभमन गिल भी इस अवाॅर्ड के लिए नाॅमिनेट हुए हैं। पिछले महीने में उन्होंने 100 की ऊपर से औसत से कुल 406 रन बनाए हैं। साथ ही हाल में ही वह वनडे क्रिकेट में नंबर एक बल्लेबाज बने हैं।

ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड से)

न्यूजीलैंड के लिए जारी चैंपियंस ट्राॅफी में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने से पहले, फिलिप्स ने पाकिस्तान में हुई ट्राई सीरीज में भी कमाल का प्रदर्शन किया था। लाहौर में उन्होंने महज 74 गेंदों में 106 रनों की कमाल की पारी खेली थी।

स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया से)

चैंपियंस ट्राॅफी सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ हार के बाद, स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। हालांकि, पिछले समय में कमाल का प्रदर्शन करने के चलते वह इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नाॅमिनेट हुए ये खिलाड़ी (महिला श्रेणी)

अलाना किंग (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की अनुभवी ऑलराउंडर अलाना किंग भी इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही हैं। जारी महिला प्रीमियर लीग में यूपी वाॅरियर्स के लिए खेलने से पहले उन्होंने वूमेन एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था।

Thipatcha Putthawong (थाइलैंड)

थाइलैंड की यह महिला क्रिकेट भी फरवरी महीने के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नाॅमिनेट हुई है। इससे पहले वह मई 2023 में इस अवाॅर्ड को अपने नाम कर चुकी हैं।

एनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया की 23 वर्षीय ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड भी फरवरी महीने के लिए महिला श्रेणी में आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नाॅमिनेट हुई है। इससे पहले वह साल 2024 के आईसीसी वूमेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर और आईसीसी वूमेन ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए भी नाॅमिनेट हुई हैं।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8