वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दूरदर्शन ने अपना थीम साॅन्ग रिलीज कर दिया है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बनाए गए इस साॅन्ग की वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसके अलावा इस वीडियो पर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन भी देते हुए नजर आ रहे हैं।
टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप के लिए बनाए गए इस साॅन्ग को डीडी स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भी शेयर किया है। इस थीम साॅन्ग को ‘जज्बा- दिल में बस जीत का जज्बा’ के टाइटल के साथ रिलीज किया है। इस साॅन्ग को बाॅलीवुड और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के फेमस गायक सुखविंदर सिंह ने गाया है।
देखें टीम इंडिया के थीम साॅन्ग की इंटरनेट पर ये वायरल वीडियो
T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।
भारतीय टीम का बहुप्रतीक्षित मैच 9 जून को
दूसरी ओर, टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम अपने विजयी अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी। इसके अलावा जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को 9 जून को बहुप्रतीक्षित मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ खेलना है।
दोनों टीमों के बीच यह मैच न्यूयाॅर्क में हाल में ही बनकर तैयार हुए नसऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। देखने लायक बात होगी इस मैच में रोहित की विराट सेना कैसा प्रदर्शन करने वाली है? हालांकि, मेन टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले भारत ने 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ एक प्रैक्टिस मैच खेला था, जिसमें उसने 60 रनों से जीत हासिल की थी।