भतीजी के साथ मस्ती करते हुए नजर आए मोहम्मद शमी, कहा- ‘ये लम्हे बेशकीमती’, देखें वीडियो
इन दिनों इंजरी से पूरी तरह से रिकवर होने में लगे हैं शमी
अद्यतन – सितम्बर 27, 2024 12:31 अपराह्न
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed shami) इन दिनों इंजरी की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में लगी चोट से अभी तक शमी पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं। तो वहीं इन दिनों वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में हैं, और अपनी रिकवरी को लेकर तेजी से काम करते हुए नजर आ रहे हैं।
दूसरी ओर, अब मोहम्मद शमी की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में शमी अपनी भतीजी के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में शमी को अपनी भतीजी के साथ काफी मस्ती करते हुए आसानी से देखा जा सकता है। क्रिकेट फैंस इस क्यूट वीडियो पर तेजी से रिएक्शन भी देते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि शमी ने इस वीडियो को आज 27 सितंबर, शुक्रवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर हुए कैप्शन में शमी ने लिखा- अपनी भतीजी के साथ समय बिताना, ये लम्हे बेशकीमती हैं (Spending time with my niece, these moments are truly priceless)
देखें मोहम्मद शमी द्वारा शेयर की गई यह वीडियो
A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)
आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे वनडे मैच
दूसरी ओर, आपको शमी के बारे में बताएं तो वे आखिरी बार भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पिछले साल, भारत में हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए फाइनल मैच में खेलते हुए नजर आए थे। इस मैच में गेंदबाजी करते हुए वह चोटिल हो गए थे, और टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
लेकिन इन दिनों शमी NCA में रहकर रिहैब प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं और तेजी से रिकवर होने के लिए कड़ी मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही आए दिन शमी कोई ना कोई वीडियो ट्रेनिंग करते हुए सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।