भारत का मॉडल अपनाना चाहता है पाकिस्तान, तीनों फॉर्मेट के लिए बनाएगा एक कप्तान

जून 9, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Pakistan ODI Team (Image Credit- Twitter X)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) एक बार फिर अपनी राष्ट्रीय टीम में बड़े बदलाव की योजना बना रहा है। खबर है कि बोर्ड भारतीय टीम की तर्ज पर सभी फॉर्मेट के लिए एक ही कप्तान नियुक्त करना चाहता है। इस रेस में सलमान अली आगा का नाम सबसे आगे चल रहा है।

सलमान मौजूदा टेस्ट कप्तान शान मसूद की जगह ले सकते हैं। गौरतलब है कि भारतीय टीम पहले सभी फॉर्मेट के लिए एक कप्तान रखने के पक्ष में थी, लेकिन व्यस्त शेड्यूल के कारण अब भारत में तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट में होने वाले हैं कई बदलाव

कप्तानी में बदलाव के साथ-साथ पीसीबी एक नई पर्यवेक्षक समिति (मॉनिटर कमेटी) बनाने की तैयारी में है। इस समिति का मकसद राष्ट्रीय टीम और क्रिकेट से जुड़े घटनाक्रमों पर पैनी नजर रखना और बोर्ड के अध्यक्ष को सुझाव देना होगा। बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और पूर्व तेज गेंदबाज सिकंदर बख्त को इस सिलसिले में चर्चा के लिए लाहौर बुलाया गया है।

सूत्र ने आगे कहा, “दोनों को समिति के गठन के बारे में जानकारी दी गई है और उन्हें इसमें शामिल होने का प्रस्ताव दिया गया है। इसके अलावा कुछ अन्य खिलाड़ी भी इस समिति का हिस्सा होंगे।” पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने व्हाइट-बॉल हेड कोच माइक हेसन और अपने करीबी सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श के बाद चयन समिति को लेकर भी बड़े फैसले लेने की तैयारी की है।

उन्होंने बताया, “मौजूदा चयन समिति में बदलाव हो सकता है, जो टीम प्रबंधन के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगी, या फिर एक नई चयन समिति का गठन किया जा सकता है।” इसके अलावा, बोर्ड सलमान अली आगा को न सिर्फ टी20 कप्तानी सौंपने पर विचार कर रहा है, बल्कि उन्हें शान मसूद की जगह टेस्ट कप्तान बनाने की भी योजना है। साथ ही, लाल गेंद (टेस्ट) प्रारूप के लिए नए मुख्य कोच की घोषणा भी जल्द हो सकती है।

MCW Sports Subscribe