भारत के चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद बच्चों की तरह डांस करने लगे सुनील गावस्कर, देखें वीडियो

मार्च 10, 2025

Spread the love
Sunil Gavaskar Dance (Photo Source: X)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। दुनियाभर में भारत की इस जीत का जश्न मनाया जा रहा है। मैच के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी बीच मैदान जश्न मनाते हुए नजर आए। वहीं, भारतीय क्रिकेट के दिग्गज भी इस बड़े मौके पर अपने आप को नाचने से नहीं रोक सके।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर इस बड़े मौके पर काफी खुश नजर आए और उन्होंने भारत की इस जीत के बाद जमकर डांस किया। दूसरी ओर पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी जश्न मनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ-साथ हेड कोच गौतम गंभीर के साथ भी भांगड़ा किया।

टीम इंडिया की जीत के बाद सुनील गावस्कर ने किया जमकर डांस

टीम इंडिया इस ऐतिहासिक जीत का जश्न पूरे जोश के साथ मनाया गया। टीम इंडिया के हाथों में चैंपियंस ट्रॉफी देखकर सुनील गावस्कर फूले नहीं समाए और ग्राउंड में आकर खूब थिरके। वह अपनी धुन में डांस कर रहे थे, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।  सुनील गावस्कर के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं।

खिताब जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा भी पीछे नहीं रहे। इन दोनों स्टार खिलाड़ियों ने विकेट हाथ में लेकर डांडिया डांस किया। वहीं, टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी गंगनम स्टाइल डांस भी करते हुए दिखाई दिए, जो विराट कोहली ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद किया था।

मैच की बात करें तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने दुबई में झंडे गाड़ दिए। भारत ने रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने कर ली। भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से मात दी। न्यूजीलैंड ने 252 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारत ने 6 गेंद बाकी रहते चेज किया।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है