महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले Craig McMillan को न्यूजीलैंड टीम में मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

जून 7, 2024

Spread the love

महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले Craig McMillan को न्यूजीलैंड टीम में मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

2014 से 2019 तक न्यूजीलैंड की पुरुष टीम में बैटिंग कोच की कमान संभाल चुके हैं Craig McMillan

Craig McMillan (Image Credit- Twitter X)

न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज क्रेग मैकमिलन (Craig McMillan) को आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले, महिला क्रिकेट टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि महिला टीम में ये जिम्मेदारी संभालने से पहले क्रेग न्यूजीलैंड की पुरुष टीम में 2014 से 2019 तक बल्लेबाजी की कोचिंग संभाल चुके हैं। यह वो दौर था जब न्यूजीलैंड ने लगातार 2 बार, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

क्रेग न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम में हेड कोच बेन स्वेयर (Ben Sawyer) के साथ काम करते हुए नजर आएंगे। साथ ही वह टीम में अपनी इस नई जिम्मेदारी को, न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के इंग्लैंड के खिलाफ इस महीने के अंत में होने वाली सीरीज में के दौरान संभालेंगे। साथ ही बता दें कि वह आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए फील्डिंग कोच की भूमिका निभाते हुए नजर आए थे।

क्रेग मैकमिलन के क्रिकेट करियर पर एक नजर

दूसरी ओर, आपको क्रेग मैकमिलन के क्रिकेट करियर के बारे में आपको जानकारी दें, तो वह न्यूजीलैंड के लिए 10 साल लंबे चले क्रिकेट करियर में कुल 260 इंटरनेशनल मैच खेलने में कामयाब रहे थे।

इस दौरान उन्होंने 55 टेस्ट, 197 वनडे और 8 टी20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 3116 टेस्ट, 4707 वनडे और 187 टी20 रन बनाए हैं। बता दें कि मैकमिलन ने मात्र 21 साल की उम्र में न्यूजीलैंड के लिए साल 1997 में डेब्यू किया था, तो वहीं उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2007 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम में सहायक कोच की भूमिका मिलने के बाद Craig McMillan ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा- मैं इस नियुक्ति और फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की कोचिंग में शामिल होने को लेकर उत्साहित हूं।

न्यूजीलैंड की महिला टीम परिवार का हिस्सा बनना बहुत अच्छा होगा, क्योंकि हम नौ महीने के व्यस्त कार्यक्रम में आगे बढ़ रहे हैं और हमारे सामने कुछ रोमांचक चुनौतियां हैं। मैंने पिछले कुछ सीजन में इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को करीब से देखा है और ग्रुप को आगे बढ़ाने के लिए मैनेजमेंट टीम में शामिल होने का इंतजार नहीं कर सकता।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है