
आईसीसी ने महिला क्रिकेट विश्व कप के 2025 के फुल शेड्यूल की घोषणा कर दी है। 50 ओवरों का यह प्रमुख महिला टूर्नामेंट 30 सितंबर से शुरू होगा, जिसमें श्रीलंका और भारत के पांच शहर मेजबानी करेंगे। मेजबान भारत बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ टूर्नामेंट की शुरुआत करेगा। दोनों देशों के बीच टूर्नामेंट की शुरुआत 30 सितंबर को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में स्थानीय समयानुसार दोपहर 15 बजे से होगी।
वहीं गत विजेता ऑस्ट्रेलिया 1 अक्टूबर को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा, जबकि एक दिन बाद बांग्लादेश कोलंबो में पाकिस्तान का सामना करेगा। 2022 के उपविजेता इंग्लैंड का सामना शुक्रवार, 3 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से होगा।
2 नवंबर को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
राउंड-रॉबिन स्टेज 26 अक्टूबर तक चलेगा। ग्रुप स्टेज के अंतिम दिन दो मैच खेले जाएंगे। जिसमें गुवाहाटी में इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से होगा और बेंगलुरु में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा। राउंड-रॉबिन स्टेज की शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जिसमें पहले स्थान पर रहने वाली टीम चौथे स्थान की टीम और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम तीसरे स्थान की टीम से भिड़ेगी।
टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर और दूसरा 30 अक्टूबर को होना है। इसके बाद 2 नवंबर को फाइनल होगा।
नोट: कोलंबो में खेले जाने वाले नॉकआउट मैच वहां तभी खेले जाएंगे जब पाकिस्तान लीग चरण से आगे बढ़ेगा। अगर पाकिस्तान की महिला टीम क्वालीफाई करती है, तो राउंड-रॉबिन प्रारूप में अंक तालिका में पोजीशन की परवाह किए बिना पहला सेमीफाइनल खेलेगी। अगर वह क्वालीफाई नहीं करती हैं, तो मैच क्रमशः गुवाहाटी (सेमीफाइनल 1) और बेंगलुरु (सेमीफाइनल 2 और फाइनल) में आयोजित किए जाएंगे।