मार्च 30 Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से

मार्च 29, 2024

No tags for this post.
Spread the love
(Photo Source: X/Twitter)

1) IPL 2024: ‘असली मुकाबला तो…’- RCB v KKR मुकाबले से पहले कोहली-गंभीर विवाद की बुझी आग को हवा दे रहे हैं दिनेश कार्तिक

Indian Premier League 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आज 29 मार्च को जारी आईपीएल 2024 के 10वें मुकाबले में आमने-सामने होंगे। इस बहुप्रतीक्षित RCB v KKR मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस समय अपनी तैयारियों को फाइनल टच-अप दे रही है। (पढ़ें पूरी खबर)

2) नांद्रे बर्गर का स्पेशल होली हेयरकट, DC के खिलाफ मैच के बाद रियान पराग ने लिए तेज गेंदबाज के मजे

राजस्थान रॉयल्स (RR) ने आईपीएल 2024 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। टूर्नामेंट के 9वें मैच संजू सैमसन की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 12 रनों से हरा दिया है। रियान पराग (Riyan Parag) ने टीम के लिए जोरदार बल्लेबाजी की और 84 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं नांद्रे बर्गर (Nandre Burger) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। (पढ़ें पूरी खबर)

3) BOO हुए, लगातार दो मैच हारे, लेकिन तब भी Hardik Pandya की अकड़ कम नहीं हुई

IPL 2024 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। टीम को अपने पहले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। उस हार के बाद से टीम अब के कप्तान हार्दिक पांड्या सवालों के घेरे में आ गए हैं। इन दो मुकाबलों में हार्दिक ने अपनी कप्तानी में कुछ ऐसे फैसले लिए हैं जो हर किसी के समझ से बाहर था। (पढ़ें पूरी खबर)

4) MI Camp में शुरू हुई गुटबाजी, रोहित को मिल रहा है अधिक सपोर्ट, हार्दिक के साथ खड़े हैं सिर्फ ईशान

IPL 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए कुछ भी सही नहीं चल रहा है। टीम शुरुआती दो मुकाबला हार चुकी है, जिसके बाद अब लगातार हार्दिक की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं। बतौर कप्तान हार्दिक ने शुरुआती दो मैचों में अब तक कुछ ऐसे फैसले लिए हैं, जो हर किसी की समझ से परे है। फैंस अभी भी ये मानने के लिए तैयार नहीं है कि, हार्दिक मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

5) IPL 2024: “रियान पराग ने बिहू डांस नहीं किया लेकिन विपक्षी गेंदबाजों को अपनी धुन पर नचाया है”- आकाश चोपड़ा

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेलने के लिए रियान पराग की सराहना की है। पराग ने 45 गेंदों में नाबाद 84 रन बनाए, और रॉयल्स ने गुरुवार, 28 मार्च को जयपुर में कैपिटल्स के सामने 186 रन का लक्ष्य रखा। घरेलू टीम ने इसके बाद ऋषभ पंत एंड कंपनी को 173/5 पर रोककर 12 रन से जीत दर्ज की। (पढ़ें पूरी खबर)

6) “साक्षी भाभी के बाद, मैं ही…”: आईपीएल 2023 के फाइनल को याद कर रवींद्र जडेजा ने भरी महफिल में छेड़ा एमएस धोनी को

Indian Premier League 2024: भारत और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं और वह शायद ही कभी अपनी भावनाओं को खुद पर हावी होने देते हैं। हालांकि, आईपीएल 2023 के फाइनल में, फैंस को आमतौर पर शांत रहने वाले ‘कैप्टन कूल’ का एक अलग ही अवतार देखने को मिला। (पढ़ें पूरी खबर)

7) “अगले 2 साल में रियान पराग भारत के लिए खेलेंगे”- दिग्गज ऑलराउंडर की हैरान करने वाली भविष्यवाणी

रियान पराग गुरुवार (28 मार्च) को IPL 2024 9वें मैच (RR vs DC )के दौरान अलग ही फॉर्म में नजर आ रहे थे। 22 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम के लिए 45 गेंदों में नाबाद 84 रन बनाकर टीम के लिए सर्वाधिक रन स्कोरर बन गए। उन्होंने शानदार पारी खेलकर डीसी पर आरआर की 12 रन की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। अपनी इस पारी के दौरान पराग ने सात चौके और छह छक्के लगाए। (पढ़ें पूरी खबर

8) IPL 2024: ‘मुझे फीडबैक की….’- DC का सफाया करने के बाद रियान पराग ने किया अपने आलोचकों पर करारा प्रहार

Indian Premier League 2024: राजस्थान रॉयल्स (RR) के प्रतिभाशाली ऑलराउंडर रियान पराग (Riyan Parag) ने जारी आईपीएल 2024 के नौवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ नाबाद 84 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्के लगाए और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (DC) की 12 रनों की जीत में अहम भूमिका निभाई। (पढ़ें पूरी खबर)

9) T20 World Cup 2024 की तैयारी के लिए आयरलैंड जाएगी पाकिस्तान टीम, छह साल के बाद…..

जून में होने वाले T2o वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान की टीम मई में आयरलैंड का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की T20I सीरीज खेली जाएगी। 2018 के बाद से इन दोनों टीमों के बीच पहली द्विपक्षीय सीरीज होगी। छह साल पहले, सरफराज खान की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम ने द विलेज, मालाहाइड, डबलिन में आयरलैंड को पांच विकेट से हराया था, जो यूरोपीय देश के लिए पहला टेस्ट मैच था। पढ़ें पूरी खबर

10) मैं हैरान हूं कि ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में विकेटकीपिंग कर रहे हैं: टॉम मूडी

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत हो चुकी है। इस शानदार टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ऋषभ पंत को खेलते हुए देखा जा सकता है। यही नहीं ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी कर रहे हैं और साथ ही विकेटकीपर की भी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभा रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
एटलेटिको डी मैड्रिड को मेगा कैसीनो वर्ल्ड (MCW) ने ऑफिसियल रीजनल पार्टनर घोषित किया
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador