1) सीजन के बीच में SRH को लगा बड़ा झटका, वानिन्दु हसरंगा IPL 2024 से हुए बाहर
IPL 2024 में सुराइजर्स हैदराबाद (SRH) का प्रदर्शन अभी तक काफी अच्छा रहा है। SRH की टीम इस सीजन दो मुकाबले खेले हैं, जहां उन्हें एक में KKR के खिलाफ करीबी हार मिली थी, वहीं दूसरे में MI के खिलाफ उन्हें जीत नसीब हुई। वहीं सीजन के तीसरे मुकाबले से पहले हैदराबाद की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर वानिन्दु हसरंगा बाईं एड़ी की चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
2) क्या सूर्यकुमार और जसप्रीत बुमराह जैसे दिखते हैं मयंक यादव?, अब खुद तेज गेंदबाज ने खोले राज
युवा सनसनी मयंक यादव (Mayank Yadav) ने अपने पहले आईपीएल मैच से ही सुर्खियां बटोरी हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 के 11वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना डेब्यू किया और चार ओवर के स्पैल में शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उनके इस दमदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। (पढ़ें पूरी खबर)
3) DC के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने बताया, इस सीजन में कब मिलेगा पृथ्वी शॉ को प्लेइंग XI में मौका?
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने पृथ्वी शॉ को लेकर कुछ अहम बातें की हैं। DC 31 मार्च, रविवार को विशाखापट्ट्नम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। ऐसे में इस वक्त सभी के मन में एक ही सवाल है कि क्या पृथ्वी शॉ को चेन्नई के खिलाफ मैच में मौका मिलेगा? क्योंकि फ्रेंचाइजी ने सीजन के शुरुआती दो मैचों में डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श से ओपनिंग करवाई थी। (पढ़ें पूरी खबर)
4) “मुझे गर्व है कि उन्होंने अपने डेब्यू मैच में….”- मयंक यादव की गेंदबाजी के फैन हुए मोर्ने मोर्कल
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के युवा खिलाड़ी मयंक यादव ने अपने आईपीएल डेब्यू पर शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। 21 वर्षीय ,मयंक ने IPL 2024 के 11वें मैच में डेब्यू किया, जो उनके लिए अंत में काफी यादगार रहा। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में पंजाब ने भी शानदार शुरुआत की। (पढ़ें पूरी खबर)
5) KKR टीम के रिंकू सिंह ने बोली ऐसी फनी अंग्रेजी, फ्लाइट में मौजूद खिलाड़ी हंस पड़े
KKR टीम इस समय IPL 2024 में विजय रथ पर सवार है, जहां टीम एक के बाद एक मैच अपने नाम कर रही है। जिसके बाद पूरी टीम का मूड काफी ज्यादा अलग है और सभी खिलाड़ियों में खुशी की लहर है। इस बीच टीम का फ्लाइट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रिंकू सिंह का मस्ती भरा अंदाज नजर आया है। (पढ़ें पूरी खबर)
6) हार्दिक ने ईशान किशन को पूरी तरह बिगाड़ दिया है, अजीब हरकतों में पड़ गया है युवा बल्लेबाज
IPL से ठीक पहले ईशान किशन काफी ज्यादा ही खबरों में रहे थे, जिसका कारण था BCCI से उनका विवाद। तो दूसरी ओर अब ये खिलाड़ी MI टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या का काफी करीबी बन चुका है, हर मौके पर ईशान पांड्या के साथ में ही नजर आते हैं और ऐसा ही एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वो हार्दिक के साथ में नजर आ रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
7) इंस्टा रील्स में तो हार्दिक पांड्या खूब मेहनत करते दिखते हैं, मैदान पर क्या हो जाता है कप्तान को?
इन दिनों हार्दिक पांड्या फैन्स के निशाने पर है, जिसका कारण है MI टीम के लिए उनकी फ्लॉप कप्तानी। वहीं इस फ्लॉप कप्तानी के साथ-साथ फ्लॉप बल्लेबाजी में भी कप्तान साहब आगे निकल रहे हैं। लेकिन पांड्या इंस्टा रील्स के लिए बड़ा बल्ला चलाते हैं, वहीं जब मैदान पर खेलने की बारी आती है तो वो तुरंत प्रभाव से ढेर हो जाते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
8) “दिल्ली एक्सप्रेस”- शोएब अख्तर से तुलना करते हुए संजय मांजरेकर ने मयंक यादव को लेकर दिया बड़ा बयान
लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा तेज गेंदबाजी सनसनी मयंक यादव ने अपने डेब्यू मैच में ही कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 27 रन देकर तीन विकेट झटके। इस प्रदर्शन को देखने के बाद क्रिकेट जगत में हर कोई इस वक्त मयंक यादव की तारीफ कर रहा है। इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी युवा गेंदबाज की जमकर तारीफ की है। (पढ़ें पूरी खबर)
9) Mumbai Indians से उठ गया है रोहित शर्मा का मन, बेटी को दे रहे हैं अब अपना सारा वक्त
Mumbai Indians और रोहित शर्मा के बीच रिश्ता पहले जैसा नहीं रहा है, जिसका कारण है हिटमैन से अचानक कप्तानी लेकर हार्दिक पांड्या को देना। ऐसे में रोहित भी अब ज्यादा इस टीम पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार के साथ में बिता रहे हैं इन दिनों और उससे जुड़ी एक तस्वीर उन्होंने पोस्ट की है। (पढ़ें पूरी खबर)
10) “आप कहां छुपे हुए थे”- मयंक यादव की तारीफ में बोले पूर्व अफ्रीकी दिग्गज डेल स्टेन
पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपनी रफ्तार भरी गेंदबाजी से कहर बरपाया। उन्होंने इस IPL सीजन की अब तक की सबसे तेज गेंद (155.8 KMPH) फेंकी। मयंक इस मैच में अपनी रफ्तार भरी गेंदबाजी से लगातार पंजाब के बल्लेबाजों को परेशान करते रहे। मैच में एक वक्त ऐसा लग रहा था कि पंजाब आसानी से 200 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लेगा। (पढ़ें पूरी खबर)