This content has been archived. It may no longer be relevant
IPL Auction 2024: आईपीएल के 17वें सीजन की तैयारियां काफी तेजी से चल रही हैं। गौरतलब है कि आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन 19 दिसंबर को दुंबई में होने जा रहा है। तो वहीं इस बार कुल 333 खिलाड़ी नीलामी में उतरने वाले हैं और कुल 67 खाली जगह पर 10 फ्रेंचाइजियां बोली लगाती हुई नजर आएंगी।
साथ ही हर बार की इस बार भी ऑक्शन टेबल पर फ्रेंचाइजियों की ओर से बैठी सुंदर महिला ऑक्शनर्स पर मीडिया की नजरें रहने वाली हैं। तो आइए जानते हैं, आगामी ऑक्शन में वो कौनसी तीन महिलाएं हैं जिनकी उपस्थिति से ग्लैमर का तड़का लगने वाला है।
1. कोलकाता नाइट राइडर्स
बता दें कि हमारी लिस्ट में पहले नंबर पर दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सहमालिक जय मेहता और जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता हैं, जो आगामी ऑक्शन में ग्लैमर का तड़का लगाती हुई नजर आएंगी। बता दें कि आईपीएल 2023 के लिए कोच्चि में हुए ऑक्शन में भी वह नजर आई थी, और इस ऑक्शन से उनकी कुछ क्यूट फोटोज इंटरनेट पर वायरल हुई थी।