“मुझे अच्छा लगा उन्होंने हमें बधाई….”- MS Dhoni के खास पोस्ट को लेकर Rohit Sharma ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

जून 30, 2024

No tags for this post.
Spread the love
MS Dhoni & Rohit Sharma (Photo Source: X/Getty Images)

टीम इंडिया ने 17 साल के लंबे इंतजार को खत्म कर 29 जून को बारबाडोस में साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरे टी20 वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा किया। भारत के चैंपियन बनने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने सोशल मीडिया पर टीम को बधाई देते हुए खास पोस्ट किया था। जिसे लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खुलासा किया कि जीत के बाद धोनी का पोस्ट देखकर वह सातवें आसमान पर पहुंच गए थे।

धोनी के पोस्ट पर Rohit Sharma ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

भारत की जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि फाइनल के दौरान उनके दिल की धड़कने काफी तेज हो गई थी। साथ ही उन्होंने टीम की जमकर सराहनी की और बर्थडे गिफ्ट के लिए भी थैंक्यू किया। आपको बता दें धोनी 7 जुलाई को 43वां जन्मदिन मनाने वाले हैं।

माही ने इंस्टाग्राम पर लिखा, वर्ल्ड कप चैम्पियन 2024 मेरी दिल की धड़कनें तेज हो गई थी। शांतिचित्त होकर, आत्मविश्वास बनाए रखकर शानदार प्रदर्शन किया। देश में और दुनिया भर में सभी भारतीयों की ओर से वर्ल्ड कप घर लाने की बधाई। जन्मदिन के इस अनमोल उपहार के लिए धन्यवाद। 

आपको बता दें भारत ने पहला टी20 वर्ल्ड कप एमएस धोनी के नेतृत्व में 2007 में पाकिस्तान को हराकर जोहान्सबर्ग में जीता था। धोनी ने फिर 2011 वनडे वर्ल्ड कप, और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में भारत को चैंपियन बनाया था।

महेंद्र सिंह धोनी को पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ANI पर बात करते हुए कहा,

धोनी एक शानदार खिलाड़ी थे, उन्होंने हमारे और देश के लिए बहुत कुछ किया। मुझे अच्छा लगा कि हमारी जीत के बाद उन्होंने हमारी सराहना की।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम के लिए शानदार खेल दिखाते हुए नजर आए हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ अहम मुकाबलों में अर्धशतकीय पारी खेल उन्होंने टीम को फाइनल में पहुंचाया था। रोहित टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी है। उन्होंने 8 मैचों में 36.71 के औसत से 257 रन बनाए, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है