
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने आज 12 जून को मेहदी हसन मिराज को अगले 12 महीनों के लिए नेशनल टीम का वनडे कप्तान नियुक्त किया है। वह बांग्लादेश टीम में यह जिम्मेदारी अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से संभालेंगे।
तो वहीं, मेहदी को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद, बांग्लादेश टीम को तीनों फाॅर्मेट में अलग-अलग कप्तान लीड करते हुए नजर आने वाले हैं। वनडे कप्तानी में मिराज नजमुल हुसैन शांतो के रिप्लेस करने वाले हैं, जो फिलहाल टेस्ट टीम की कप्तान संभाल रहे हैं। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में विकेटकीपर लिटन दास बांग्लादेश के कप्तान हैं।
कप्तानी मिलने पर मिराज ने दी प्रतिक्रिया
दूसरी ओर, बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तानी मिलने के बाद 27 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा- बोर्ड द्वारा मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी जाना, मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है।
देश का नेतृत्व करना किसी भी क्रिकेटर का सपना होता है और मैं बोर्ड द्वारा मुझ पर दिखाए गए भरोसे के लिए आभारी हूं। मुझे इस टीम पर पूरा भरोसा है। हमारे पास निडर क्रिकेट खेलने की प्रतिभा और विश्वास है। मैं चाहता हूं कि हम आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन करें, बिना किसी बाधा के खेलें और देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखें।
साथ ही बता दें कि इससे पहले मिराज ने चार वनडे मैचों में बांग्लादेश की कप्तानी की है, जब नजमुल शान्तो अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले पिछले साल चोटिल हो गए थे। इन चार मैचों में बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा था।
दूसरी ओर, बांग्लादेश के लिए 105 वनडे मैच खेल चुके मेहदी हसन मिराज, बांग्लादेश के ऐसे चौथे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 1000 रन बनाने के साथ 100 विकेट भी वनडे फाॅर्मेट में अपने नाम किए हैं। खैर, देखने लायक बात होगी कि मिराज की कप्तानी में बांग्लादेश अगले 12 महीनों में कैसा प्रदर्शन करने वाली है?