मैच जीतने के बाद पागल हुआ खिलाड़ी, सेलेब्रेशन में अंपायर को दे मारा बल्ला, देखें वायरल वीडियो
काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ये वीडियो
अद्यतन – अगस्त 1, 2024 11:59 पूर्वाह्न
क्रिकेट दुनिया में फुटबाल के बाद सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल है। तो वहीं जब खिलाड़ी इसे खेलते हैं, तो उनका उनकी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं रहता है। तो वहीं अब ऐसा ही नजारा अब सोशल मीडिया पर देखने को मिला है।
बता दें कि इंटरनेट पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें जब खिलाड़ी मैच विनिंग शाॅट खेलता है, तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता है। शाॅट खेलने के बाद खिलाड़ी अपना बल्ला हवाल में उछाल देता है और क्रीज पर खुशी के मारे जश्न मनाने लगता है।
लेकिन इस दौरान खिलाड़ी ने जो बल्ला हवा में सेलेब्रेट करते हुए फेंका था, वह क्रीज के दूसरे छोर पर खड़े हुए अंपायर को लग जाता है। अंपायर के बल्ला लगने के बाद वह लंगड़ाने लगता है, तो वहीं लंगड़ाते हुए वह सिक्स लगने का इशारा करता है।
साथ ही मैदान घटी इस विचित्र घटना को देखकर हैरानी के साथ ना सिर्फ खिलाड़ी बल्कि मैदान पर मौजूद दर्शक भी हंसने लगे। साथ ही जैसे यह वीडियो क्रिकेट फैंस के हाथ लगी, तो वे इसे तेजी से शेयर करते हुए रिएक्शन भी देने लगे।
देखें इस घटना की वायरल वीडियो
दूसरी ओर, आपको बता दें कि क्रिकेट खेल जैसे खेल में इंजरी होना एक आम बात है। हालांकि, इस वीडियो में जिस तरह से अंपायर को चोट पहुंची है, वो अपने आप में एक अलग तरह की घटना है। आमतौर पर खिलाड़ी मैदान पर क्रिकेट खेलते हुए चोटिल होते हैं। जिसमें गेंदबाज को हैमस्ट्रिंग जैसी इंजरी होना आम बात है। तो वहीं कई बार तेज व घातक गेंदों की वजह से बल्लेबाजों को भी चोटिल होते हुए देखा गया है।
साथ ही कई बार तो ये चोटें इतनी गंभीर होती है कि ना सिर्फ खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाना पड़ता है, बल्कि कुछ की मौत भी मैदान पर हो गई, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फ्लिप ह्यूज का नाम प्रमुख है।