‘मौका देने के लिए धन्यवाद’, LSG से रिलीज हुए नवीन उल हक ने शेयर किया भावुक पोस्ट
अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक को एलएसजी ने नहीं किया है रिटेन
अद्यतन – नवम्बर 7, 2024 4:24 अपराह्न
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 से पहले फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने रिटेन खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। हालांकि, इसमें अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक का नाम नहीं है।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने निकोलस पूरन, मयंक यादव, रवि बिश्नोई के साथ अनकैप्ड मोहसिन खान और आयुष बडोनी को रिटेन किया है। अब नवीन उल हक ने रिटेन न होने पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है और एलएसजी का आभार जताया है।
अफगान पेसर ने लिखा, इस अवसर के लिए और पिछले 2 सीजन से इस अद्भुत टीम का हिस्सा होने के लिए आभारी हूं। भविष्य में इस टीम में शामिल सभी लोगों, मैनेजमेंट स्टाफ और पर्दे के पीछे काम करने वाले लोगों के साथ मेरी शुभकामनाएं हमेशा रहेंगी और एलएसजी ब्रिगेड को नहीं भूलूंगा। आप सभी को धन्यवाद। बता दें कि नवीन-उल-हक ने एलएसजी के लिए दो सीजन में 18 मैच खेले, जिसमें 9.16 की इकॉनमी से 25 विकेट लिए।
View this post on Instagram
फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को किया रिलीज
वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने मेगा ऑक्शन से पहले कई बड़े फैसले लिए हैं, जिसमें एक है कप्तान केएल राहुल को रिटेन न करना। फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को स्क्वॉड से रिलीज कर दिया है, जिनके नेतृत्व में एलएसजी ने 2022 और 2023 सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाई थी। हालांकि, 2024 का सीजन निराशाजनक रहा था।
एलएसजी के टॉप रिटेंशन निकोलस पूरन रहे और उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी सीजन में वह लखनऊ फ्रेंचाइजी के कप्तान होंगे। पिछले सीजन लखनऊ नॉकआउट से पहले बाहर हो गई थी। उसने 14 मैचों में से सात में जीत दर्ज की, जबकि सात में उसे हार मिली। 14 अंकों के साथ वह सातवें स्थान पर रही। वह नेट रन रेट के कारण प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी।