यह है वो 5 गेंदबाज जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं

मई 30, 2024

Spread the love
T20 World Cup Highest Wickettaker (Pic Source-X)

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 2 जून से हो रही है। यह शानदार टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और USA में खेला जाएगा। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच कनाडा और USA के बीच होगा।

अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी छाप छोड़ी है। ऐसे कई गेंदबाज हैं जिनके सामने बल्लेबाजों की एक नहीं चली है। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही पांच गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं।

1- शाकिब अल हसन

Shakib al Hasan. (Image Source: Getty Images)

शाकिब अल हसन टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 36 मैच में 18.63 के औसत से 47 विकेट अपने नाम किए है। शाकिब अल हसन का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप के सभी सीजन में काफी अच्छा रहा।

बांग्लादेश टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि शाकिब अल हसन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी खेलते हुए नजर आएंगे। पिछले कुछ समय से शाकिब अल हसन अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे हैं लेकिन आगामी टूर्नामेंट में अनुभवी खिलाड़ी अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। बता दें, अगर शाकिब अल हसन आगामी टूर्नामेंट में तीन विकेट और ले लेते हैं तो वो पहले गेंदबाज होंगे जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 50 विकेट अपने नाम किए हो।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है