रणजी ट्रॉफी में जलज सक्सेना ने हासिल की शानदार उपलब्धि, रॉबिन उथप्पा ने दिग्गज की जमकर प्रशंसा की

नवम्बर 6, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Jalaj Saxena (Photo Source: Twitter)

केरल के अनुभवी ऑलराउंडर जलज सक्सेना ने आज यानी 6 नवंबर को रणजी ट्रॉफी में एक अविश्वसनीय उपलब्धि अपने नाम की। जलज सक्सेना रणजी ट्रॉफी के इतिहास में पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में 6000 रन बनाए हैं और 400 विकेट भी झटके हैं। दिग्गज खिलाड़ी ने यह उपलब्धि उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच के दौरान हासिल की।

जलज सक्सेना के इस अविश्वसनीय उपलब्धि को लेकर पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने उनकी जमकर प्रशंसा की है। रॉबिन उथप्पा ने यह भी कहा कि हर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को टीम इंडिया से खेलने का मौका नहीं मिलता है। बता दें कि, उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में जलज सक्सेना ने 5 विकेट झटके। उनकी इस गेंदबाजी की वजह से उत्तर प्रदेश अपनी पहली पारी में 162 रन पर ऑलआउट हो गई। पहले दिन का खेल खत्म होने तक केरल ने अपनी पहली पारी में दो विकेट खोकर 82 रन बना लिए।

रॉबिन उथप्पा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट किया कि, ‘हर दिग्गज खिलाड़ी को टीम इंडिया की जर्सी नहीं मिलती है। लेकिन वो अपनी छाप छोड़ जाते हैं। जलज सक्सेना ने भी अपनी छाप अपने टीम के साथियों पर छोड़ दी है और घरेलू क्रिकेट में उन्होंने हमेशा ही जबरदस्त प्रदर्शन किया है। जलज सक्सेना भी उनमें से ही एक है। यह सच में शानदार उपलब्धि है।’

यह रहा रॉबिन उथप्पा का ट्वीट:

जलज सक्सेना ने पहली पारी में माधव कौशिक, आर्यन जुयल, नितीश राणा, सिद्धार्थ यादव और पीयूष चावला का विकेट अपने नाम किया। इसी के साथ अनुभवी खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में 29वीं बार 5 विकेट हॉल लिया। जलज सक्सेना रणजी ट्रॉफी के इतिहास में 400 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले 13वें गेंदबाज बन गए हैं। पिछले सीजन वो चौथे खिलाड़ी बने थे जिन्होंने 9000 रन और 600 विकेट घरेलू क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को मिलाकर हासिल किए थे।

अभी तक इस सीजन में सक्सेना ने दो मैच में 50.50 के औसत से 101 रन बनाए हैं जबकि गेंदबाजी में चार पारी में 19.09 के औसत से 13 विकेट झटके हैं। इस दिग्गज खिलाड़ी ने मध्य प्रदेश की ओर से 2005 में अपने रणजी करियर की शुरुआत की थी। इस टीम की ओर से उन्होंने 4041 रन और 159 विकेट झटके। इसके बाद 2016-17 सीजन में जलज सक्सेना केरल टीम में शामिल हो गए।

अभी तक 143 फर्स्ट क्लास मैच में जलज सक्सेना ने 33.97 के औसत से 6795 रन बनाए हैं जिसमें 14 शतक और 33 अर्धशतक शामिल है। ऑफ स्पिनर ने 25.68 के औसत से 452 विकेट झटके हैं। अपने इसी प्रदर्शन को अनुभवी खिलाड़ी आगे भी जारी रखना चाहेंगे।



घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय कप्तान-



WTC में घर से बाहर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट-



महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” जीतने वाली खिलाड़ी-



टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची-



इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी (एक्टिव)



टेस्ट क्रिकेट में भारत के लोएस्ट टोटल पर डालें नजर-



टेस्ट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी-



न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में किस भारतीय बल्लेबाज का औसत सबसे ज्यादा है?



भारत के लिए सबसे तेज 50 T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज



महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर डालें नजर-
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8