रवि शास्त्री से हो गई भारी गलती, मांगनी पड़ी माफी, जानिए क्या है पूरा मामला
रवि शास्त्री ने दोबारा पोस्ट करते हुए फैन्स से इसके लिए माफी मांगी
अद्यतन – नवम्बर 2, 2024 9:53 अपराह्न
भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री इस वक्त अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं। वह इस समय भारत बनाम न्यूजीलैंड मुंबई टेस्ट में कमेंट्री कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने एक्स पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर नारी कॉन्ट्रैक्टर के निधन की खबर पोस्ट कर दी, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।
इसके बाद क्रिकेट जगत में बवाल मच गया। जैसे ही रवि शास्त्री को अपनी गलती का एहसास हुआ, उन्होंने तुरंत पोस्ट डिलीट किया और फिर दोबारा पोस्ट करते हुए फैन्स से इसके लिए माफी। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘क्षमा करें – नारी कॉन्ट्रैक्टर के निधन को लेकर चल रही खबरें गलत हैं। वह पूरी तरह ठीक हैं। ईश्वर उन पर आशीर्वाद बनाए रखें।’
बता दें कि नारी कॉन्ट्रैक्टर का जन्म गुजरात के गोधरा में हुआ। उन्होंने 1955 में इंटरनेशनल करियर में डेब्यू किया। 1958/59 सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई 92 रनों की शानदार पारी के कारण वह लोगों की नजरों में आए। खेल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान देखने को मिला, जिसमें कॉन्ट्रैक्टर की पसली टूट गई थी, इसके बावजूद उन्होंने 81 रनों की जोरदार पारी खेली थी।
सिर में चोट लगने के कारण खत्म हुआ करियर
साल 1962 में भारत बनाम विंडिज सीरीज के दौरान एक तेज बाउंसर सिर पर लगी थी और उनका सिर फट गया था। इसके बाद कॉन्ट्रैक्टर का करियर खत्म हो गया था। सिर पर चोट इतनी गंभीर थी कि कॉन्ट्रेक्टर पूरे छह दिनों तक बेहोश रहे। उस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लगभग कुछ साल बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की, लेकिन जहां तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सवाल है, वह कभी भी उस स्तर तक नहीं पहुंच सके, जैसा वह चाहते थे।
कॉन्ट्रैक्टर ने अपने सात साल के इंटरनेशनल करियर में 31 टेस्ट मैचों में 1611 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 11 अर्धशतक लगाए। इसके अलावा 138 फर्स्ट क्लास मैचों में कॉन्ट्रैक्टर के नाम 39.86 की औसत से 8611 रन दर्ज हैं, जिसमें कुल 22 शतक जड़े।