रोहित शर्मा की विराट से तुलना करना कपिल देव को पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर पूर्व कप्तान की जमकर हुई आलोचना

जून 27, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Virat Kohli and Kapil Dev. (Photo Source: Getty Images)

भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने हाल ही में रोहित शर्मा और विराट कोहली की तुलना की थी और साथ ही उन्होंने विराट कोहली के फील्ड के व्यवहार को लेकर भी टिप्पणी की थी। कपिल देव का यह बयान कई क्रिकेट फैंस को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा है और उन्होंने सोशल मीडिया पर पूर्व कप्तान की जमकर आलोचना की है।

कपिल देव ने रोहित शर्मा की जमकर प्रशंसा की और यह भी कहा कि वो इस समय के भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक है। हालांकि क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्होंने अभी तक कोई भी आईसीसी ट्रॉफी को कप्तान के रूप में अपने नाम नहीं किया है।

कपिल देव ने एक वायरल वीडियो में यह कहा था कि, ‘रोहित शर्मा विराट कोहली जैसे नहीं है। वो उनकी तरह इधर-उधर कूदते रहते नहीं है। उन्हें अपनी लिमिट के बारे में पता है और जो धैर्य के साथ रहते हैं वो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। रोहित शर्मा के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि वो सभी खिलाड़ियों को खुश रखते हैं। ऐसे कई बेहतरीन खिलाड़ी है जो खुद के लिए खेलते हैं लेकिन रोहित के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।’

यह रही कपिल देव की वीडियो:

इस समय खेले जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली का प्रदर्शन अभी तक काफी खराब रहा है। वो अपनी टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। वहीं रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 92 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी।

हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली भारत के लिए बड़ा स्कोर बनाने को देखेंगे। टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट में विराट कोहली का प्रदर्शन हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और इंग्लैंड के खिलाफ भी वो अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला बारबाडोस में 29 जून को खेला जाएगा।

5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी

IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप

IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी

आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज

आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं?

चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच

IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही

4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच

MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड

IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है