
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और वह इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाए। इंग्लैंड टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक मैच में भी जीत दर्ज नहीं की थी।
इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद मोईन अली ने वनडे क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि, वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने के बाद मोईन अली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सितंबर 2024 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है।
अनुभवी ऑलराउंडर ने TalkSports Cricket पर कहा कि,’यह फॉर्मेट पूरी तरह से मर चुका है सिर्फ वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी को हटाकर। यह सबसे खराब फॉर्मेट है खेलने के लिए और इसके पीछे कई कारण है। नियम बहुत ही खराब है जैसे की आपको पावरप्ले के बाद एक अतिरिक्त फील्डर को बाहर रखना चाहिए। ऐसे विकेट नहीं मिलेंगे और दबाव पूरी तरह से बल्लेबाजी टीम के ऊपर से हट जाएगा। वनडे फॉर्मेट में खिलाड़ियों का औसत 60 या 70 है।
जब आप गेंदबाजी कर रहे होते हैं तो बल्लेबाजों के ऊपर भी दबाव डालना बेहद जरूरी होता है। वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों के पास रन बनाने का काफी विकल्प मौजूद होता है। इन सबके अलावा आपके पास दो नई गेंद होती हैं। रिवर्स स्विंग भी खत्म हो जाती है और गेंद भी थोड़ी नरम हो जाती है। यही सब कारण है कि क्रिकेट अब मर चुका है। वनडे फॉर्मेट खत्म हो चुका है।’
मोईन अली के वनडे क्रिकेट में आंकड़े
वनडे क्रिकेट में मोईन अली के आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने 138 वनडे मैच में 24.28 के औसत और 98 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 2355 रन बनाए हैं जबकि 111 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
ऐसे कई महत्वपूर्ण मैच है जो इस दिग्गज ऑलराउंडर ने इंग्लैंड को अपने दम पर जिताए हैं। इंग्लैंड की बात की जाए तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने के बाद जोस बटलर ने भी टीम की कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया है।