वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा स्टैंड का हुआ उद्घाटन, कई दिग्गज ने लिया इस समारोह में हिस्सा

मई 16, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Rohit Sharma (Image Credit- Twitter/X)

भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। उनका प्रदर्शन हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और रोहित शर्मा की फैन फॉलोइंग भी पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है। बता दें कि, हाल ही में रोहित शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इससे पहले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने के बाद, उन्होंने टी20 फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया था।

खैर, आज मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम के एक स्टैंड को हिटमैन के नाम समर्पित कर दिया है। शुक्रवार 16 मई को वानखेड़े स्टेडियम में एक खास कार्यक्रम में रोहित शर्मा स्टैंड का उद्घाटन हुआ। रोहित शर्मा सहित कई दिग्गज लोग इस समारोह में उपस्थित थे।

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने कुछ ही दिन पहले इसका ऐलान किया था कि वो टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को इस तरह सम्मानित करना चाहते हैं। MCA की योजना आईपीएल 2025 के मुकाबले के दौरान ऐसा करने की थी लेकिन बीच में ही टूर्नामेंट को रोकना पड़ा था, जिसके चलते ये टल गया। अब MCA ने आखिरकार इसको अंजाम दे ही दिया।

वानखेड़े स्टेडियम पर इससे पहले भी कई क्रिकेट दिग्गजों के नाम पर स्टैंड के नाम रखे जा चुके हैं जिनमें सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, विजय मर्चेंट और दिलीप वेंगसरकर के नाम शामिल हैं।

वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा के नाम के स्टैंड का हुआ उद्घाटन

इस इवेंट के दौरान रोहित के साथ उनकी पत्नी और माता-पिता भी शामिल थे। साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, MCA के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार, MCA के मौजूदा अध्यक्ष अजिंक्य नाइक समेत कई अधिकारी और फैंस भी मौजूद थे। खास बात ये है कि स्टैंड से पर्दा उठाने के लिए जिस बटन को दबाना था, वो रोहित ने खुद नहीं दबाया बल्कि अपने माता-पिता के हाथों से इस शुभ काम को सम्पन्न किया।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है