विराट कोहली पर मेरे कमेंट के बाद, मेरे सोशल मीडिया पर बवाल कट गया: पैट कमिंस

जून 3, 2024

Spread the love

विराट कोहली पर मेरे कमेंट के बाद, मेरे सोशल मीडिया पर बवाल कट गया: पैट कमिंस

दोनों ही खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए आएंगे नजर

Virat Kohli and Pat Cummins (Image Credit- Twitter X)

जारी टी20 वर्ल्ड कप के बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान पैट कमिंस ने, पूर्व भारतीय कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि कोहली का क्रिकेट में जो कद है, वो शायद ही किसी और क्रिकेटर का है।

35 वर्षीय कोहली दुनियाभर में सबसे ज्यादा फाॅलो किए जाने वाले एथलीटों में कुल तीसरे नंबर हैं। कोहली से आगे क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी हैं। तो वहीं अगर कोहली को लेकर कोई फैंस या क्रिकेटर अटपटा बयान देता है, तो वह फैंस के निशाने पर जाता है।

तो वहीं एक ऐसी ही घटना को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में कमिंस बताते हैं कि उन्होंने एक बार कोहली को लेकर कोई बयान दिया था, और उसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल कट गया था।

विराट कोहली को लेकर पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार विराट कोहली को लेकर पैट कमिंस एक इंटरव्यू में कहते हैं- यदि आप सोशल मीडिया पर रहते हैं, तो आप निश्चित रूप से परेशान हो जाते हैं। विराट कोहली को लेकर आप कुछ कहें, तो आने वाले समय को लेकर ध्यान रखें।

मुझे याद है कि मैंने कुछ साल पहले कुछ कहा था और सच में यह विराट कोहली की तारीफ थी। मैंने कहा था कि कोहली एक गन प्लेयर हैं और उम्मीद है कि वे हमारे खिलाफ शतक नहीं बना पाएंगे। लेकिन इसके बाद जब उसने 6 महीने बाद 100 बनाए, तो सोशल मीडिया पर बवाल मच गया था।

देखें पैट कमिंस की ये इंटरनेट पर वायरल वीडियो

दूसरी ओर, आपको विराट कोहली और पैट कमिंस के बारे में जानकारी दें, तो दोनों ही क्रिकेटर अब जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक्शन में नजर आने वाले हैं। कोहली 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए दिखेंगे, तो वहीं कमिंस 5 जून को ओमान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है