भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप 2024 में व्यस्त है। टीम इंडिया आज (9 जून) न्यूयॉर्क में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान का सामना करने वाली है। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने शाहीन अफरीदी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। आपको बता दें पिछले साल एशिया कप 2023 के दौरान बीच में ही जसप्रीत बुमराह अपने बेटे के जन्म के लिए वापस भारत लौट गए थे।
बेटे के जन्म के बाद जब बुमराह पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया से जुड़े थे। तो शाहीन अफरीदी ने उन्हें पिता बनने की बधाई दी थी और बच्चे के लिए खास तोहफा भी दिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुआ था। संजना गणेशन ने हाल ही में खुलासा किया है कि शाहीन अफरीदी ने आखिर क्या गिफ्ट दिया था।
वो कोई एक गिफ्ट नहीं था- संजना गणेशन
जसप्रीत बुमराह की पत्नी और एंकर संजना गणेशन ने शाहीन अफरीदी द्वारा दिए गए गिफ्ट को लेकर द ग्रेड क्रिकेटर यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बताया कि, ‘असल में ये कोई एक गिफ्ट नहीं था, वह गिफ्ट का बंच था। इनमें से बहुत सारी चीजें आज भी अंगद इस्तेमाल करता है।’ आपको बता दें शाहीन अफरीदी के इस जेस्चर की फैंस आज तक तारीफ करते हैं।
संजना ने यह भी बताया कि जब एयरपोर्ट पर श्रीलंकाई खिलाड़ियों को पता चला था कि जसप्रीत बुमराह पिता बनने वाले हैं, और इस वजह से वह घर वापस जा रहे थे। तो श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने भी बुमराह को ढेर सारी बधाईयां दी थी।
A post shared by SHAHEENY🌙❤️ (@shaheen_crazeee)
टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में जसप्रीत बुमराह ने जीता था प्लेयर ऑफ द मैच
जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार खेल दिखाते हुए नजर आए थे। उन्होंने 14 मैचों में 20 विकेट लिए थे। इस शानदार फॉर्म को बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप में भी बरकरार रखा है।
आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में बुमराह ने 3 ओवर में मात्र 6 रन देकर दो विकेट चटकाए थे, और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था।