श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद केन विलियमसन ने बताया, उन्हें क्यों है टेस्ट फॉर्मेट से इतना प्यार?
केन विलियमसन मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने 93 टेस्ट मैचों में 7,909 रन बनाए हैं।
अद्यतन – मार्च 17, 2023 12:25 अपराह्न
टेस्ट क्रिकेट में अपना बेहतरीन परफॉरमेंस देने वाले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी केन विलियमसन ने हाल ही में जाहिर किया कि उन्हें इस फॉर्मेट में खेलना बेहद पसंद हैं। दरअसल उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़कर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई।
बता दें केन विलियमसन वर्तमान पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं, उन्होंने 93 टेस्ट मैचों में 53.80 की औसत से 7,909 रन बनाए हैं और इस दौरान 27 शतक भी लगा चुके हैं। वहीं दाएं हाथ के इस कीवी बल्लेबाज का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में खेलने में एक अलग ही मजा है।
टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए बहुत ही खास है- केन विलियमसन
वहीं एक इंटरव्यू में केन विलियमसन ने बताया कि, उन्हें टेस्ट क्रिकेट काफी पसंद है। उन्होंने कहा कि, इस गेम के तीनों फॉर्मेट का हिस्सा होने पर अभी भी काफी आनंद आता है, और खुद को चुनौती देना भी काफी अच्छा लगता है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट, यह बहुत ही खास है। इसमें एक रोमांस जुड़ा हुआ है और इससे लंबे समय तक जुड़े रहने के लिए बहुत ही मेहनत करनी पड़ती है।
उन्होंने कहा कि, इसके लिए प्रतिबद्ध होना पड़ता है, आपको पांच दिनों तक छोटे-छोटे स्टेप्स लेने पड़ते हैं और फिर आपको इसे कुछ ऐसी परिस्थितियों में खत्म करना होता है, जैसी हमने की। दरअसल केन विलियमसन का मानना है कि अपने लिए रन बनाने से कहीं ज्यादा जरुरी है टीम के लिए अच्छा परफॉर्म करना।
News18 से बातचीत के दौरान केन विलियमसन ने कहा कि, जब आप ड्रेसिंग रूम में बैठे होते हैं तो आप बैठकर अपने बारे में नहीं सोचते हैं, बल्कि आप उन पांच दिनों के बारे में सोचते हैं और उन योगदानों के बारे में सोचते हैं। ऐसे में उस दौरान टीम के लिए किए गए योगदानों को शतक के बराबर महत्व देना चाहिए। बता दें केन विलियमसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में कई रिकार्ड्स भी दर्ज है।