भारत ने पल्लेकेले में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 43 रनों से मात दी और तीन मैच की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। भारत की ओर से पहले मैच में सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मैच के खत्म होने के बाद भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रियान पराग की जमकर प्रशंसा की।
बता दें, रियान पराग इस मैच में बल्लेबाजी से अपनी छाप नहीं छोड़ पाए और 7 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि उन्होंने गेंदबाजी से काफी अच्छा प्रदर्शन किया और 1.2 ओवर्स में पांच रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके। सूर्यकुमार यादव ने भी अपने युवा ऑलराउंडर पर भरोसा जताया और रियान पराग ने अपने कप्तान को बिल्कुल भी निराश नहीं किया।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, ‘मैंने आईपीएल में रियान पराग को गेंदबाजी करते हुए देखा है। मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी यह कहा था कि वो हमारे एक्स-फैक्टर होंगे। अगर बल्लेबाज इतनी आसान गेंद पर बड़े शॉट्स नहीं मार पाएगा तो एक कप्तान के लिए काम और भी आसान हो जाएगा।
टीम की बल्लेबाजी में काफी गहराई है और सभी के पास कला है। इसीलिए आपको यह बात काफी अच्छी तरह से पता है कि अगर एक दिन किसी एक खिलाड़ी की कला काम नहीं करती है तो बाकी उसे संभाल लेंगे। मुझे कप्तान नहीं लीडर बनना है।’
यह रही वीडियो:
रियान पराग ने अपनी गेंदबाजी को लेकर कहा थी, ‘मुझे गेंदबाजी करना काफी अच्छा लगता है। मैं परदे के पीछे ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजी करता हूं। नेट्स में भी यह बातचीत हो रही थी कि मुझे गेंदबाजी करनी पड़ सकती है और मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार था। मैंने गौतम सर से भी बात की और उनसे यह पूछा कि मैच के 16वें या 17वें ओवर में मुझे कैसी गेंदबाजी करनी चाहिए। बाकी खिलाड़ियों ने मेरा काम काफी आसान कर दिया था। मैं सिर्फ स्टंप्स पर गेंदबाजी कर रहा था और गेंद घूम भी रही थी।’
पहला टी20 मैच भारत में अपना नाम कर लिया है और अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला आज यानी 28 जुलाई को खेला जाएगा। भारत इस दूसरे टी20 मैच को भी अपने नाम जरुर करना चाहेगा।