
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) महानतम क्रिकेटरों की लिस्ट में शुमार हैं। दुनिया सचिन को क्रिकेट का भगवान पुकारती है। वह ना सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने सबसे मैच भी खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट हो या वनडे क्रिकेट सचिन की क्लास का कोई सानी नहीं था।
दूसरी ओर, हमारे पास हैं माॅर्डन डे ग्रेट हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma)। जब से साल 2013 से रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ओपनिंग करना शुरू किया, तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। ओपनिंग में अपने डेब्यू के बाद से रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
तो वहीं, आज इस खबर में हम आपको वनडे क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हुए कौनसा बल्लेबाज बेहतर है सचिन तेंदुलकर या रोहित, के बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए शुरू करते हैं:
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tedulkar)
बता दें कि महान सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के लिए 181 मैचों में ओपनिंग करते हुए 48.42 की औसत और 90.19 के स्ट्राइक रेट से कुल 8135 रन बनाए हैं। इस दौरान सचिन का हाईएस्ट स्कोर 186* रन रहा। तो वहीं, सचिन के बल्ले से 36 अर्धशतक और 28 शतक देखने को मिले।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 181 वनडे मैचों में ओपनिंग करते हुए 54.99 की औसत और 96.40 के स्ट्राइक रेट से कुल 9019 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित के बल्ले से 44 अर्धशतक और 30 शतक देखने को मिले हैं। इस दौरान रोहित ने 264 रनों का स्कोर बनाया है, जो वनडे क्रिकेट इतिहास का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।
इन आंकड़ों पर अगर आप गौर करें, तो पाएंगे रोहित का प्रदर्शन सचिन के मुकाबले में 181 पारियों में, टीम इंडिया के लिए ओपन करते हुए बेहतर नजर आ रहा है। रोहित ने ना सिर्फ सचिन से ज्यादा रन बनाए हैं, बल्कि सेंचुरी, औसत और स्ट्राइक रेट के मामले में भी वह सचिन से बेहतर हैं। लेकिन जब सचिन ने वनडे क्रिकेट खेला, तो उस समय DRS सुविधा नहीं थी, जिसकी वजह से वह कई बार अंपायर के गलत फैसले का भी शिकार हो जाते थे।
(नोट: ये आंकड़े 181 पारियों के हैं)