सितंबर 03 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

सितम्बर 3, 2024

No tags for this post.
Spread the love

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रचिन रवींद्र और तेज गेंदबाज बेन सीर्स हाल में ही सुपर किंग्स एकेडमी के ट्रेनिंग लेते हुए नजर आए हैं। गौरतलब है कि पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सुपर किंग्स एकेडमी को ना सिर्फ भारत, तमिलनाडु में बल्कि विदेशी में एकेडमी को स्थापित किया है।

2) Pakistan vs Bangladesh 2nd Test, Day 5 Weather Report: अब बारिश ही बचा सकती है मेजबान पाकिस्तान को मैच हारने से

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के 5वें दिन का मौसम का हाल बताएं तो यह पाकिस्तान के पक्ष में जाता हुआ नजर आ रहा है। रावलपिंडी के 3 सितंबर के मौसम के बारे में अगर Weather.com की माने तो, टेस्ट मैच के पांचवें दिन शहर में बारिश की 100% संभावना है। सुबह के समय मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है, क्योंकि स्थानीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे से जब खेल शुरू होने वाला है, तब बारिश की 83% संभावना है।

3) बाबर आजम क्वालिटी खिलाड़ी हैं और बहुत जल्द उन्हें बड़ा स्कोर बनाते हुए देखा जाएगा: जेसन गिलेस्पी

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दौरान जेसन गिलेस्पी ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘बाबर आजम क्वालिटी खिलाड़ी है। उन्हें कुछ मुकाबलों में शुरुआत तो मिली थी लेकिन वो उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। लेकिन बाबर वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं और उन्हें बहुत जल्द एक बार फिर से बड़ा स्कोर बनाते हुए देखा जाएगा। मुझे उनके ऊपर पूरा भरोसा है।’

4) Champions One-Day Cup 2024: लायंस टीम के मेंटर बने पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वकार यूनिस, पढ़ें बड़ी खबर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनिस (Waqar Younis) को आगामी घरेलू टूर्नामेंट चैंपियंस वनडे कप 2024 के लिए लायंस टीम का मेंटर नियुक्त किया गया है। बता दें कि हाल में ही आगामी टूर्नामेंट के लिए लायंस की टीम लाहौर स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में एकत्रित हुई है।

5) ‘वह निडर बल्लेबाज हैं’ रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए समीर रिज्वी

बता दें कि हाल में ही रोहित शर्मा को लेकर समीर रिज्वी ने न्यूज 24 स्पोर्ट्स पर बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। अपने इस इंटरव्यू में रिज्वी ने रोहित को लेकर कहा- रोहित शर्मा एक निडर बल्लेबाज हैं, मुझे उनकी बल्लेबाजी बहुत पसंद है। वह एक महान लीडर हैं और एक निस्वार्थ बल्लेबाज भी हैं।

6) माइकल वॉन ने ओली पोप की कप्तानी पर उठाए सवाल, इंग्लैंड के अगले कप्तान के लिए दिए 2 नाम

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक बार फिर इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के स्टैंड-इन कप्तान ओली पोप की नेतृत्व क्षमता पर चिंता व्यक्त की है। वॉन का मानना है कि भले ही ओली पोप की कप्तानी में इंग्लैंड ने हाल ही में सफलता हासिल की है, लेकिन उन्हें कप्तान के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। वॉन के अनुसार, पोप को कप्तान के बजाय उप-कप्तान की भूमिका में ही रखा जाना चाहिए, क्योंकि वे बेन स्टोक्स के लिए एक बेहतरीन सहयोगी हैं।

7) सुरेश रैना पर बने फिल्‍म तो कौन होगा हीरो? शाहीद कपूर के साथ रैना ने लिए ये 4 नाम

हाल ही में एक इंटरव्यू में सुरेश रैना से सवाल किया गया कि उनकी बायोग्राफी में वह किस फेवरेट एक्टर से अपना रोल करवाना चाहते हैं? इसपर सुरेश रैना ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा अपना प्यार जाहीर किया है। रैना ने कहा कि, “मुझे तो साउथ फिल्म इंडस्ट्री से काफी हीरो पसंद हैं। अगर मेरे ऊपर फिल्म बनानी है तो मेरे हिसाब से सिद्धांत कपूर है, शाहीद कपूर है। उसके बाद साउथ के हीरो मुझे बहुत पसंद है जैसे सूर्या है उसके बाद हमारे रामचरण हैं।”

8) क्या धोनी खेलेंगे IPL 2025? जाने थाला के परममित्र सुरेश रैना ने क्या

हाल ही में एक पाॅटकास्ट में इंटरव्यू देने पहुंचे तो रैना से प्रजेंटर ने पूछा- मैं आपसे थोड़ा आईपीएल के बारे में बात करूंगा कि सर धोनी अगले साल खेल रहे है या नहीं खेल रहे हैं। तो प्रजेंटर के इस सवाल का जबाव देते हुए रैना ने कहा- सर, मुझे क्या पता। तो प्रजेंटर ने कहा- सर आपको पता है, अगर उनके स्पीड डायल पर कोई तीन नंबर होंगे, तो एक नंबर आपका जरूर होगा, अगर वह फोन यूज करते हैं तो। इसके बाद रैना ने कहा- अभी वो ट्रैवल कर रहे हैं, और उन्हें खेलना चाहिए, वो उनकी टीम है। उन्हें आईपीएल 2025 खेलना चाहिए।

9) “वह बहुत जिद्दी था और मैंने उसे…”, पूर्व पाकिस्तानी चयनकर्ता ने बाबर आजम को लेकर किए बड़े खुलासे

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने Cricket Pakistan पर बात करते हुए बताया, उसे समझाना बहुत कष्टदायक था कि बदलाव के क्या फायदे हैं। वह बहुत जिद्दी था और मैंने उसे कुछ फैसलों में शामिल करने के लिए अपनी सीमाओं को लांघ दिया। वह बदलाव स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं था।

10) सूर्या का दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड से कटा पत्ता, चोट ने टेस्ट प्लान पर फेरा पानी; BAN सीरीज से पहले बढ़ी टेंशन

स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड से पत्ता कट गया है। वह चोट के कारण नहीं खेल सकेंगे। दलीप ट्रॉफी की शुरुआत पांच सितंबर से होने जा रही है। सूर्या हाल ही में बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई की ओर से खेलते हुए चोटिल हो गए थे। उनके हाथ में हाथ चोट लगी थी। माना जा रहा था कि सूर्यकुमार की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है लेकिन पहले राउंड से बाहर होने के बाद भारतीय फैंस की टेंशन थोड़ी बढ़ गई है। सूर्या भारतीय टी20 टीम के कप्तान हैं। भारत को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। उसके बाद दोनों टीम की 6 अक्टूबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज में टक्कर होगी।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8