This content has been archived. It may no longer be relevant
1. भारत बनाम पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले के लिए हुई मैच अधिकारियों की घोषणा
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है। फैंस इस मैच का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर, ICC ने इस हाईवोल्टेज CWC 2023 मैच के लिए 25 सितंबर को मैच अधिकारियों की घोषणा कर दी है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
2. जमैका ने पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबलों की मेजबानी से अपने हाथ पीछे खींचे, सामने आई बड़ी वजह
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, जमैका सरकार ने कथित तौर पर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबलों की मेजबानी के लिए बोली नहीं लगाई है। इसका कारण सरकार द्वारा लागत-लाभ विश्लेषण है। खेल मंत्री ओलिविया ग्रेंज ने कहा है की बोली से बाहर होना आसान फैसला नहीं था, लेकिन यह बहुत ही जरूरी था। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
3. Wanindu Hasaranga की फिटनेस को लेकर श्रीलंका की मेडिकल टीम ने जारी की अपडेट
श्रीलंका क्रिकेट के मेडिकल पैनल के प्रमुख अर्जुन डी सिल्वा ने कहा कि हम यह देखने के लिए विदेशी डॉक्टरों से परामर्श कर रहे हैं कि वानिंदु हसरंगा को
सर्जरी की ज़रूरत है या नहीं। अगर उन्हें सर्जरी की ज़रूरत है, तो वह कम से कम तीन महीने के लिए क्रिकेट के मैदान से बाहर रहेंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
4. श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी के मुरीद हुए आकाश चोपड़ा, कहा- कुछ समय के लिए ऐसा लगा….
भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने श्रेयस अय्यर की तारीफ करते हुए कहा है कि इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में बल्लेबाजी के दौरान वह पूरी तरह से नियंत्रण में थे। आपको बता दें, श्रेयस अय्यर के शतक की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को DLS मेथड के जरिए 99 रनों से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
5. BPL 2024 के लिए फॉर्च्यून बरिशाल से जुड़े मुशफिकुर रहीम; खुलना टाइगर्स ने दसुन शनाका को किया साइन
बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज Mushfiqur Rahim आगामी बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) 2024 में नई टीम के लिए एक्शन में नजर आएंगे, क्योंकि उनकी पिछली टीम सिलहट सिक्सर्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया और फिर अन्य फ्रेंचाइजियों ने भी उन्हें नजरअंदाज कर दिया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
6. शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को Selfish कह रहा है टीम इंडिया का ये पूर्व खिलाड़ी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में अपने-अपने शतकों के करीब पहुंचने के दौरान स्कोरिंग रेट को धीमा करने के लिए श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल को चेतावनी दी। आकाश चोपड़ा ने कहा कि इसका मैच पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा, लेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में बल्लेबाजों का प्रयास अधिक बॉउंड्री लगाना होना चाहिए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
7. “क्रिकेट के मैदान में तिरंगे…”: PM Modi ने बेहद शानदार मैसेज के साथ एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीतने पर भारतीय महिला टीम को बधाई दी
प्रधानमंत्री Narendra Modi ने सोमवार, 25 सितंबर को चीन के हांगझू में एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीतने के लिए Indian Women’s Cricket Team को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, और हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
8. कोविड से जूझने के बाद BCCI की कमाई में आया जबरदस्त उछाल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल में ही एक बयान में कहा था कि चालू वित्त वर्ष में उनकी आय में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल बीसीसीआई को कुल 2198.23 करोड़ रुपए की इनकम हुई है। गोवा में 25 सितंबर को बीसीसीआई की वार्षिक आम सभा (AGM) में बोर्ड के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने इसकी जानकारी दी है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
9. ‘यह बहुत खास है, गोल्ड इज गोल्ड’, Asian Games 2023 में भारत की जीत के बाद महिला क्रिकेटर्स की आई प्रतिक्रियाएं
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 में स्वर्ण पदक जीत लिया है। उसने फाइनल में श्रीलंका को 19 रनों से मात दी। यह ऐतिहासिक जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारतीय महिला टीम ने एशियन गेम्स 2010 और 2014 में हिस्सा नहीं लिया था। इस तरह भारतीय टीम ने अपना पहला गोल्ड मेडल हासिल किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)
10. तो क्या पाकिस्तान क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नहीं ले पाएगी भाग?
आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत में हो रही है और फैंस इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 27 अगस्त की सुबह तक भारत के लिए रवाना होना है, लेकिन अभी तक खिलाड़ियों को उनके वीजा नहीं मिले हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)