भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन तीन विकेट लेने के बाद अपने शानदार टेस्ट करियर में एक और स्पेशल लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया है। अश्विन ने 16 ओवरों में 3/63 के आंकड़े दर्ज किए, उन्होंने रचिन रवींद्र (4), ग्लेन फिलिप्स (26) और विल यंग (51) को आउट किया।
अपने इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत अश्विन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन के नाम 6 मैचों में 41 विकेट हैं, जिसमें तीन विकेट हॉल और एर 10 विकेट हॉल मौजूद है। वह दिग्गज अनिल कुंबले से आगे निकल गए हैं। इस मैदान पर कुंबले ने अपने करियर में सात मैचों में 38 विकेट लिए थे।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद R Ashwin ने दिया बड़ा बयान
तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अश्विन को विकेट नहीं मिला था। दूसरी पारी में उन्होंने मैच में रचिन रविंद्र का विकेट लिया। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने सीरीज की पहली पांच पारियों में 51.33 की औसत से सिर्फ छह विकेट लिए थे। अश्विन ने जियो सिनेमा पर इंटरव्यू में दिनेश कार्तिक से कहा ,‘‘ हमें उनकी पारी का अंत करना होगा। इस पारी में बचाया गया हर रन अहम है। इस पिच पर रन बनाना आसान नहीं है । हमें बहुत अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी।’’