इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आठवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि अभी तक उनका यह फैसला काफी गलत साबित हुआ है। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने अभी तक इस मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के खिलाफ लगातार तगड़ा प्रहार किया है।
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मैच में अभी तक काफी खराब कप्तानी की है। तमाम लोग हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर काफी सवाल उठा रहे हैं। दरअसल हार्दिक पांड्या ने इस मैच में अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल अच्छी तरह से नहीं किया। जसप्रीत बुमराह जिन्होंने इस मैच में सबसे अच्छी गेंदबाजी की उनको हार्दिक पांड्या ने सही समय पर गेंदबाजी नहीं दी जिसकी वजह से मुंबई इंडियंस को सही समय पर महत्वपूर्ण विकेट नहीं मिले।
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने पहले ओवर से ही मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के खिलाफ तगड़ा प्रहार करना शुरू कर दिया था। पावरप्ले में भी जसप्रीत बुमराह को सिर्फ एक ही ओवर दिया गया। उस समय तक जसप्रीत बुमराह एकमात्र ऐसे गेंदबाज थे जिन्होंने एक भी बाउंड्री नहीं दी थी।
तमाम लोगों ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं। सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी की जमकर आलोचना की है।
तमाम लोगों ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की
https://twitter.com/UrbanMemesBody/status/1773007262971228320?s=20
https://twitter.com/Mohitve45952900/status/1773005650324303933?s=20
मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
सनराइजर्स हैदराबाद को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चार रनों से हार का सामना करना पड़ा था। मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो टीम इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का अपना पहला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ हारी थी।
अब इस दूसरे मैच को दोनों ही टीम में जीतना चाहेंगी। सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने को देखेंगे। वहीं मुंबई इंडियंस सनराइजर्स हैदराबाद को कम स्कोर पर रोकना चाहेंगे और मेजबान की ओर से मिले हुए लक्ष्य को जल्द से जल्द बनना चाहेंगे।