हो गया बड़ा ऐलान, गौतम गंभीर को मिली मेन्स भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की कमान

जुलाई 9, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Gautam Gambhir (Pic Source-X)

भारतीय टीम के मुख्य कोच का पद अब गौतम गंभीर को मिल चुका है। इस बात की घोषणा खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने की। पिछले काफी समय से ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही थी कि राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच के कार्यकाल के खत्म होने के बाद गौतम गंभीर को यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा।

बता दें, भारतीय टीम ने राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच के कार्यकाल में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महत्वपूर्ण टूर्नामेंट अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच का कार्यकाल भी पूरी तरह से समाप्त हो गया था। आज यानी 9 जुलाई को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की घोषणा की कि गौतम गंभीर को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जय शाह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि, ‘यह बताते हुए बहुत ही खुशी महसूस हो रही है कि गौतम गंभीर भारतीय टीम के नए मुख्य कोच हैं। आधुनिक युग का क्रिकेट बहुत तेजी से बढ़ रहा है और गौतम गंभीर ने यह बदलाव काफी नजदीक से देखा है। मुझे पूरा भरोसा है कि गौतम गंभीर भारतीय टीम को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

भारतीय टीम के लिए उनका नजरिया बिल्कुल साफ है और वो खुद इस चीज से काफी खुश है कि उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। बीसीसीआई भी उनके इस नए सफर को सपोर्ट करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।’

यह रहा जय शाह का ट्वीट:

जय शाह के अलावा गौतम गंभीर ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात का ऐलान किया। वो खुद काफी खुश है कि उन्हें अब यह बेहतरीन जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बता दें, गौतम गंभीर ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की Mentorship की थी। उनकी Mentorship में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को अपने नाम किया था। भारतीय टीम का प्रदर्शन सभी फॉर्मेट में पिछले कुछ समय से काफी अच्छा रहा है और अब गौतम गंभीर इसको और ऊंचाइयों पर पहुंचाना चाहेंगे।

5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी

IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप

IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी

आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज

आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं?

चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच

IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही

4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच

MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड

IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए
MCW Sports Subscribe