10 अप्रैल, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

अप्रैल 10, 2025

No tags for this post.
Spread the love
(Photo Source: Getty Images)

1) अपने से बड़ों की काफी इज्जत करते हैं शुभमन गिल, मैदान पर किया दिल जीतने वाला काम

शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है, जहां ये टीम एक के बाद एक मैच अपने नाम कर रही है। इस बीच कप्तान गिल का एक वीडियो सामने आया है, जो काफी ज्यादा ही वायरल हो रहा है और फैन्स को कप्तान साहब का एक जेस्चर काफी ज्यादा भी पसंद आ रहा है। गुजरात टाइटंस टीम ने अभी तक 5 में से 4 मैच जीते हैं और एक मैच हारा है, वहीं शुभमन गिल की सेना को अगले मैच से पहले ज्यादा ब्रेक नहीं मिला है। ऐसे में गुजरात का अगला मैच LSG के खिलाफ होगा, जहां ये मैच 12 अप्रैल के दिन खेला जाना है अब और ये मैच लखनऊ में खेला जाएगा। LSG टीम भी काफी अच्छी लय में नजर आ रही है, ये टीम 2 मैच हारी है और तीन मैच जीती है।

2) अपने ट्रॉलर्स को अंबाती रायुडू ने दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा – मैं थाला फैन था थाला फैन हूं और….

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। टीम ने अभी तक 5 मैच खेले हैं और उनको सिर्फ एक ही मैच में जीत मिल पाई है। पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई की टीम को 18 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में सीएसके के पूर्व प्लेयर अंबाती रायडू कमेंट्री कर रहे थे। कमेंट्री के दौरान धोनी की जमकर तारीफ करने के लिए रायडू को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल भी किया गया। उन सभी ट्रोलिंग से तंग आकर अब रायडू ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

3) जिस रोहित को कप्तानी से हटाया था, अब उसी रोहित के गुणगान कर रही है मुंबई इंडियंस टीम

IPL की सबसे सफल टीमों की जब भी लिस्ट बनेगी, तो उसमें मुंबई इंडियंस टीम का नाम टॉप पर आएगा। वहीं MI टीम की सफलता का काफी श्रेय रोहित शर्मा को जाता है, जिनकी कप्तानी में टीम कई बार चैंपियन बनी थी। अब टीम ने खास मौके पर हिटमैन के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। कई सालों तक रोहित शर्मा IPL में मुंबई इंडियंस के कप्तान रहे, इस दौरान हिटमैन की कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों ही शानदार रही। वहीं MI टीम ने रोहित की कप्तानी के अंडर कुल 5 बार IPL का खिताब जीता था, लेकिन फिर अचानक साल 2024 में उनको कप्तानी से हटा दिया गया था और रोहित की जगह MI का कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया था।

4) John Cena ने शेयर की विराट की तस्वीर, तो रेसलर को मिला कोहली के फैन्स की तरफ से खूब प्यार

विराट कोहली की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं, इसी कड़ी में कोहली का एक वीडियो उनकी IPL टीम ने पोस्ट किया था और उसी वीडियो से कोहली का ScreenShot निकालकर एक रेसलर ने खास पोस्ट शेयर किया है। दूसरी ओर आज IPL 2025 में एक ही मैच खेला जाएगा, जहां RCB टीम के सामने दिल्ली टीम की चुनौती होगी। वैसे रजत की टीम के लिए ये मैच जीतना आसान नहीं होगा, जिसका कारण है DC टीम की लय। अभी तक इस सीजन दिल्ली टीम ने कुल 3 मैच खेले हैं, ऐसे में टीम ने तीनों ही मैचों में जीत की कहानी लिखी है और आज टीम का फोकस चौथी जीत पर होगा।

5) इधर यशस्वी जायसवाल का विकेट गिरा था, उधर उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने सिर पकड़ लिया था

राजस्थान बनाम गुजरात टीम के बीच हुए मैच के दौरान कई कमाल के पल देखने को मिले, जिन्होंने सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा खुर्खियां बटोरी। ऐसा ही एक नजारा यशस्वी जायसवाल से जुड़ा था, जो कुछ ही देर में सुपर वायरल हो गया और इसके वायरल होने के पीछे का कारण एक बला की खूबसूरत महिला थी। जी हां, IPL के बीच यशस्वी जायसवाल काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे थे, जिसके कारण था एक फैसला। जहां जायसवाल ने अपनी घरेलू टीम मुंबई का साथ छोड़ दिया है, ऐसे में अब ये खिलाड़ी गोवा से खेलेगा और साथ ही यशस्वी गोवा टीम की कप्तानी भी करते हुए नजर आएंगे। वैसे युवा खिलाड़ी के इस फैसले से हर कोई काफी ज्यादा ही हैरान है। साथ ही कुछ रिपोर्ट्स भी आई है कि, यशस्वी जायसवाल का अजिंक्य रहाणे के साथ कुछ पंगा हुआ था और मुंबई टीम छोड़ने का कारण ये भी हो सकता है उनका।

6) साई सुदर्शन ने रचा बड़ा इतिहास, IPL में रोहित, कोहली और तेंदुलकर भी नहीं कर पाए ऐसा

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी साई सुदर्शन शानदार खेल दिखा रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में 53 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 82 रन की पारी खेल उन्होंने टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। राजस्थान के खिलाफ अपनी शानदार पारी के दौरान साई सुदर्शन ने एक बड़ा इतिहास रच दिया है। वह आईपीएल इतिहास की पहली 30 पारियों में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही सुदर्शन एक ही आईपीएल वेन्यू में लगातार पांच बैक-टू-बैक अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी हैं।

7) शानदार तरीके से हुआ गुजरात टाइटंस टीम का स्वागत, देखने को मिली खिलाड़ियों की मौज-मस्ती

गुजरात टाइटंस टीम IPL 2025 में लगातार जीत की कहानी लिख रही है, जहां गिल की सेना ने राजस्थान को भी मात दे दी। वहीं इस जीत के बाद GT टीम ने जमकर जश्न मनाया था, जिसके कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं और इस दौरान टीम का गजब तरीके से स्वागत भी किया गया था। दूसरी ओर गुजरात टाइटंस टीम लगातार जीत अपने नाम कर रही है, जिसका फायदा टीम को अंक तालिका में भी हुआ है। जहां अभी तक दिल्ली की टीम अंक तालिका के पहले स्थान पर थी, लेकिन दिल्ली को हटा GT टीम पहले स्थान पर आ गई है और दिल्ली टीम दूसरे स्थान पर चली गई है।

8) IPL 2025: गिल की टीम के खिलाफ ये गलती पड़ी संजू सैमसन पर भारी, BCCI ने ठोका लाखों का जुर्माना

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स को पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 58 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। टीम 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.2 ओवरों में 159 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। यह जारी सीजन में RR की तीसरी हार है। गुजरात के खिलाफ मैच हारने के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन और पूरी टीम को तगड़ा झटका लगा है। बीसीसीआई ने संजू पर मैच के दौरान स्लो ओवर रेट बनाए रखने के लिए 24 लाख रुपये का जुर्माना ठोक दिया है। जबकि, इम्पैक्ट खिलाड़ी सहित प्लेइंग 11 के बाकी खिलाड़ियों पर या तो छह लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

9) Jos Buttler से मिलने के बाद संजू सैमसन की खुशी देखने लायक थी, दोनों के लिए इमोशनल था वो पल

IPL में Jos Buttler कई सालों तक राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रहे थे, लेकिन इस साल से वो गुजरात टीम का हिस्सा हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ मैच खेला है। जिसके बाद एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने फैन्स को काफी इमोशनल कर दिया और वो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुजरात टीम के पहले बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था, उसके बाद गेंदबाजों ने कमाल किया था। जहां GT के बल्लेबाजों ने पहले खेलते हुए 217 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए, जिसके बाद राजस्थान टीम 159 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। ऐसे में गुजरात टीम ने इस मैच को 58 रनों से अपने नाम किया था और 2 अंक हासिल किए थे।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8