
1) वनडे क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं रवींद्र जडेजा, इंस्टा स्टोरी के जरिए किया ऐलान
हर ICC टूर्नामेंट में रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करते हैं , ऐसा ही कुछ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी देखने को मिला। जहां उन्होंने गेंद और बल्ले के अलावा फील्डिंग के जरिए भी टीम को टॉप पर रखा, इस बीच अब ऑलराउंडर की एक इंस्टा स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है और इसके वायरल होने का कारण भी काफी खास है। वहीं खिताबी जंग जीतने के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में फिर से फील्डर ऑफ द मैच का मेडल दिया गया, जहां इस बार ये मेडल रवींद्र जडेजा ने अपने नाम किया था।
2) जिस कांग्रेस नेत्री ने रोहित को बताया था मोटा, अब वो ही टीम इंडिया को जीत के बाद दे रही है बधाई, देखें पोस्ट
भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्राॅफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर, कुल तीसरी बार खिताब को अपने नाम कर लिया है। बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह दूसरी आईसीसी टाइटल था। इससे पहले रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। दूसरी ओर, इस जीत के बाद कप्तान रोहित को पूर्व खिलाड़ियों समेत क्रिकेट जगत जमकर बधाई व शुभकामनाएं देता हुआ नजर आ रहा है। तो वहीं, अब इसमें नया नाम कांग्रेस नेत्री शमा मोहम्मद का जुड़ गया है। बता दें कि ये वही शमा मोहम्मद है, जिन्होंने रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्राॅफी 2025 के दौरान मोटा कहा था।
3) सर जडेजा का ये वीडियो आपका दिन बना देगा, ऑलराउंडर ने बेटी संग मनाया जीत का जश्न
टीम इंडिया की जीत के बाद खिलाड़ियों ने अपने परिवार वालों के साथ भी जश्न मनाया था, जिसके कई वीडियो इंटरनेट पर सुपर वायरल हो रहे है। अब ऐसा ही एक वीडियो रवींद्र जडेजा का भी आया है, जो काफी ज्यादा ही क्यूट है और उस वीडियो को देखने के बाद आपका दिन बन जाएगा। जी हां, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया 252 रनों के टारगेट को चेज कर रही थी, वहीं आखिर में 22 गज पर केएल राहुल के साथ रवींद्र जडेजा मौजूद थे।
4) “जब सब टेंशन में होते हैं तो उनका कॉन्फिडेंस सबसे ज्यादा…”- इस खिलाड़ी को लेकर अक्षर पटेल ने कह दी बड़ी बात
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही भारत ने सातवें ICC ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया। फाइनल मैच में भारत के सामने जीत के लिए 252 रनों का लक्ष्य रखा गया था। भारत की इस जीत में रोहित शर्मा ने शानदार 76 रनों की पारी खेली। वहीं, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने भी छोटी लेकिन इंपैक्टफुल पारियां खेली। मैच खत्म होने के बाद अक्षर पटेल ने टीम इंडिया की जीत और अपने दोस्त हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ा बयान दिया है।
5) अपने फैन्स के दिल को कैसे जीता जाता है, ये कोई तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह से सीखे
सोशल मीडिया पर इस समय टीम इंडिया के कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें टीम के खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में अर्शदीप सिंह का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तेज गेंदबाज ने एक खास जेस्चर के जरिए सभी का दिल जीत लिया है। जी हां, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अर्शदीप सिंह अपनी बारी का इंतजार करते रह गए, इस दौरान उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
6) तेज तर्रार खिलाड़ी ने जीता फील्डर ऑफ द मैच का मेडल, फाइनल में लगा दी थी पूरी जान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हर मैच के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में फील्डर ऑफ द मैच का मेडल दिया गया था, ऐसा ही कुछ फाइनल मैच के बाद भी हुआ। वहीं अब की बार खिलाड़ियों का जोश एक अलग लेवल पर था, साथ ही खिलाड़ियों के शोर से पूरा ड्रेसिंग रूम में गूंज रहा था। टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें फाइनल मैच के बाद फील्डर ऑफ द मैच का मेडल देने का काम किया गया है।
7) टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में काटा था जमकर बवाल, गजब ही था अंदर का हाल
दुबई में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला गया था, जिसे भारतीय टीम ने अपने कर खिताब जीत लिया। जिसके बाद ये ट्रॉफी एक खिलाड़ी से दूसरे खिलाड़ी के पास जाती हुई नजर आई, अब उसी से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है और ये वीडियो आपका दिन बना देगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया का हर खिलाड़ी आउट ऑफ कंट्रोल हो गया था, इस दौरान पहले सभी ने मैदान में जमकर जश्न मनाया था और उसके बाद सब ड्रेसिंग रूम में पहुंचे थे।
8) कोच गौतम गंभीर से जबरदस्ती करवाया गया भांगड़ा, वीडियो देख हंसी छूट जाएगी आपकी
टीम इंडिया की जीत के बाद कई सारे गजब के नजारे देखने को मिले, जिसके काफी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वहीं अब ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें कोच गौतम गंभीर नजर आ रहे हैं और इस दौरान वो बीच इंटरव्यू में मैदान छोड़कर भागते हुए नजर आए। स्टार स्पोर्ट्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वायरल वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर से बात करते हुए नजर आ रहे थे।
9) VIDEO: विराट कोहली के इस जेस्चर ने जीता फैंस का दिल, वीडियो देखकर बन जाएगा आपका दिन
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की टीम ने एक रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत के बाद विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो का कनेक्शन मोहम्मद शमी से है। दरअसल विराट कोहली ने मैच के बाद मोहम्मद शमी के परिवार से मुलाकात की। विराट कोहली जब अपने साथी खिलाड़ी मोहम्मद शमी की मां से मिले तो उनके पैर छूए और फिर उनके साथ तस्वीरें क्लिक कराईं।
10)संन्यास को लेकर विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान, बोले- “तब छोड़ूंगा जब टीम बेहतर स्थिति में…”
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात देकर भारत ने ट्रॉफी पर कब्जा किया। यह टीम का 7वां आईसीसी खिताब है। रोहित शर्मा एंड कंपनी अजेय रहते हुए चैंपियन बनी और तीन टाइटल के साथ टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम बन गई है। इस टूर्नामेंट में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने पांच मैचों में 218 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा। चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों की वनडे से संन्यास की खबरें सामने आ रही थी।