
1) बतौर कप्तान शुभमन गिल बनाम विराट कोहली की आय की तुलना पर डालिए एक नजर
बीसीसीआई ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान बनाया है। गिल इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की सीरीज में टीम की कमान संभालने जा रहे हैं, जबकि ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है। बता दें कि शुभमन गिल ने 32 टेस्ट मैचों में 35.05 की औसत से 1,893 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं।
2) बेंगलुरू भगदड़ मामले पर राहुल द्रविड़ की बड़ी प्रतिक्रिया, RCB को लेकर कही चौंकाने वाली बात!
भारतीय क्रिकेट टीम व राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने हाल में ही बेंगलुरू भगदड़ मामले पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। गौरतलब है कि आईपीएल 2025 की ट्राॅफी को आरसीबी ने 18 साल बाद, फाइनल में पंजाब किंग्स के खिलाफ 6 रन से जीत हासिल कर अपने नाम की थी। तो वहीं, इस जीत के बाद बेंगलुरू में 4 जून को टीम का एक सम्मान समोराह था, और एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर करीब 2.5 लाख से ज्यादा लोग जमा हो गए थे। लेकिन इस बीच स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। तो वहीं, अब बेंगलुरू भगदड़ मामले पर आरसीबी टीम के पूर्व कप्तान ने बड़ा बयान दिया है।
3) पैट कमिंस WTC फाइनल में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं: आकाश चोपड़ा
इस समय क्रिकेट फैंस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस बार जारी WTC चक्र के तीसरे सीजन का फाइनल मैच 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच क्रिकेट का घर कहे जाने वाले ऐतिहासिक लाॅर्ड्स क्रिकेट मैदान पर होने जा रहा है। तो वहीं, इस फाइनल से पहले बयानबाजी का दौर चालू है, जिसमें अब नया नाम पूर्व भारतीय क्रिकेटर और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का जुड़ गया है। आकाश का कहना है कि फाइनल में साउथ अफ्रीका के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस सबसे बड़ा खतरा हैं।
4) ऋतुराज गायकवाड़ से पहले ये 3 भारतीय खेल चुके हैं याॅर्कशायर के लिए काउंटी क्रिकेट, लिस्ट में एक दिग्गज शामिल
आईपीएल 2025 के दौरान चोटिल हुए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने हाल में ही, इंग्लैंड की काउंटी टीम याॅर्कशायर से घरेलू क्रिकेट के पूरे सीजन के लिए काॅन्ट्रैक्ट हासिल किया है। वह 22 जुलाई से काउंटी क्रिकेट के साथ-साथ टीम के लिए मेट्रो वनडे कप में भी खेलते हुए नजर आएंगे। जहां तक काउंटी क्रिकेट की बात है, तो याॅर्कशायर क्रिकेट क्लब ने कुल 32 टाइटल अपने नाम किए हैं। तो वहीं, अब वे आगामी सीजन के लिए टीम को और मजबूत बनाने पर काम कर रहे हैं, और इसी क्रम में उन्होंने भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज गायकवाड़ को विदेशी खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया है।
5) वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर आग की तरह बरसे इंग्लैंड के बल्लेबाज, T20I मैच में बनाए 248 रन और…
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मुकाबला साउथेम्पटन में खेला गया। इस मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड की टीम ने 248 रन बनाए और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इंग्लैंड की टीम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास का अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम 249 रनों के जवाब में 211 रनों तक ही पहुंच पाई और मुकाबला 37 रनों के अंतर से हार गई। इसी के साथ इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने मेहमान टीम का सूपड़ा साफ कर दिया। इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज में भी वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी थी।
6) श्रेयस अय्यर को होटलों में देखा और…PBKS कैप्टन का कैसा है एटीट्यूड? साथी खिलाड़ी ने बताया मैदान के बाहर का सच
नेहाल वढेरा से हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पूछा गया कि श्रेयस अय्यर क्यों अच्छे लीडर हैं? वढेरा ने जवाब में कहा, ”सभी ने श्रेयस की कप्तानी देखी है। लेकिन मुझे लगता है कि एक वास्तविक कप्तान एक लीडर होता है। उनकी कप्तानी और नेतृत्व क्षमता मैदान के बाहर भी देखी जा सकती है। उनका मैदान के बाहर जिस तरह का व्यवहार होता है, वो काबिल-ए-तारीफ है। हमने उन्हें होटलों में करीब से देखा है और हम साथ में बहुत समय बिताते हैं। उनके द्वारा दिए गए बयान भी देखें। मुझे लगता है कि उनके द्वारा दिया गया एक बयान मुझे बहुत पसंद आया और मैंने देखा है कि वह उसे लागू करते हैं। उन्होंने कहा था, ‘आपको लोगों के लिए खुद को इतना उपलब्ध नहीं बनाना है कि वे आपको हल्के में लेने लगें’।
7) राहुल वैद्य बोले- मैंने विराट कोहली को जोकर इसलिए कहा क्योंकि…
गायक राहुल वैद्य ने क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर पोस्ट की गई इंस्टा स्टोरी और उसके बाद की प्रतिक्रियाओं पर खुलकर बात की। राहुल ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा कि जो कुछ भी उन्होंने पोस्ट किया, वो गुस्से में नहीं, मस्ती में किया मजाक था, लेकिन लोगों ने उसे गलत समझ लिया और बात बहुत बढ़ा दी गई। राहुल वैद्य ने इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैंने वो स्टोरी फन में पोस्ट की थी। मीडिया ने उस पर खबर बना दी और वो इंस्टा स्टोरी वायरल हो गई। विराट कोहली के फैंस मुझे गालियां देने लगे। भला बुरा कहने लगे जिस पर मैंने रिएक्शन दिया और वो बात और बढ़ गई।’
8)WTC फाइनल में नहीं पहुंचने के बाद भी भारत पर होगी ICC से पैसों की बरसात; मिलेगी पिछले चैंपियन जितनी रकम
भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल में भले ही नहीं पहुंच पाई, लेकिन उस पर आईसीसी की तरफ से पैसों की बरसात होगी। उसे तकरीबन उतने पैसे मिलेंगे जितने पैसे 2021 और 2023 के डब्लूटीसी चैंपियन को मिले थे। यह मुमकिन हुआ है इसलिए कि आईसीसी ने डब्लूटीसी की इनाम राशि को बढ़ाकर तकरीबन दोगुना कर दिया है। तीसरे नंबर पर रहकर इस बार फाइनल चूकने वाले भारत को 14.4 लाख डॉलर यानी करीब 12.32 करोड़ रुपये मिलेंगे। पिछले दो फाइनल में भारत हारकर रनर-अप रहा था तब उसे 8-8 लाख डॉलर ही मिले थे।
9) WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, इस अनुभवी खिलाड़ी का हुआ ‘प्रमोशन’
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-2025 का फाइनल बुधवार से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों में खिताबी जंग लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में होगी। ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। आमतौर पर तीन नंबर पर उतरने वाले अनुभवी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन का प्रमोशन हुआ है। वह फाइनल में उस्मान ख्वाजा के साथ ऑस्ट्रेलिया की पारी का आगाज करते हुए नजर आएंगे। वहीं, ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पीठ की सर्जरी के बाद अपना पहला टेस्ट खेलेंगे। युवा बैटर सैम कोंस्टास को जगह नहीं मिली।
उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।