
1) WPL 2025, MI-W vs GG-W: रोमांचक मुकाबले में गुजरात को 9 रनों से हराया, पाॅइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंची मुंबई
Womens Premier League 2025: जारी महिला प्रीमियर लीग का 19वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स की महिला टीमों के बीच खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात को 9 रनों से नजदीकी मुकाबले में हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने गुजरात के सामने जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन गुजरात कोटे के 20 ओवरों में 170 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ मुंबई WPL 2025 की पाॅइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।
2) भारत की चैंपियंस ट्राॅफी जीत के बाद, आयुष्मान खुराना की ये कविता आपने सुनी क्या, देखें वायरल वीडियो
जब भारत ने चैंपियंस ट्राॅफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया, तो भारतीय क्रिकेट फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल कर, कुल तीसरी बार चैंपिंयस ट्राॅफी टाइटल को अपने नाम किया। भारतीय टीम की इस जीत के बाद ना सिर्फ भारत, बल्कि दुनियाभर में मौजूद इंडियन क्रिकेट फैंस टीम इंडिया की जीत को सेलेब्रेट करते हुए नजर आए।
3) हार्दिक पांड्या के इस सेलिब्रेशन का राज क्या, कौन है वो स्टार जिसे करते हैं कॉपी
चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के ठीक बाद रोहित शर्मा के नेतृत्व में यह लगातार दूसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब है। इस जीत के बाद पूरी टीम ने जमकर जश्न मनाया। हालांकि इसमें हार्दिक पांड्या का सेलिब्रेशन सबसे अलग रहा। हार्दिक ने खाबी लेम के आइकॉनिक पोज की नकल उतारी। वैसे यह पहली बार नहीं है जब पांड्या ने यह पोज दिया है। इससे पहले उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भी ऐसा ही पोज दिया था। आखिर क्या है पांड्या के इस आइकॉनिक पोज के पीछे का राज। चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने जिस खाबी लेम की नकल उतारी वह एक मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। इटली के रहने वाले खाबी लेम के टिकटॉक पर 100 मिलियन फॉलोवर हैं। खाबी टिकटॉक पर प्रॉब्लम सॉल्विंग वीडियो बनाते हैं।
4) चैंपियंस ट्राॅफी 2025 खेलने वाले पांच युवा क्रिकेटर्स जो खेल सकते हैं क्रिकेट वर्ल्ड कप 2027, लिस्ट में दो भारतीय शामिल
5 Young cricketers from Champions Trophy 2025 who might play in World Cup 2027: हाल में ही आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 की समाप्ति 9 मार्च 2025 को हो गई है। फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर, कुल तीसरी बार खिताब को अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में यह भारत की कुल दूसरी आईसीसी ट्राॅफी थी।
5) बच्चों की तरह उछल-उछलकर डांस कर रहे थे शुभमन गिल के पिता, क्या गजब का था ये नजारा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों की खुशी अलग लेवल पर थी, वहीं खिलाड़ियों के परिवार के लोग भी मैदान पर इस बड़ी जीत का जश्न मना रहे थे। इसी कड़ी में अब शुभमन गिल के पिता का एक वीडियो सामने आया है, जिसे आप बार-बार देखना पसंद करेंगे और ये वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया का उप-कप्तान बनाया गया था, दूसरी ओर फाइनल मैच में गिल कीवी टीम के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल पाए
6) चैंपियंस ट्राॅफी मेडल बेटी समायरा को पहनाते हुए नजर आए रोहित, देखें क्यूट वायरल वीडियो
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा चैंपियंस ट्राॅफी 2025 का फाइनल मैच देखने के लिए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर मौजूद रहीं। गौरतलब है कि टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। फाइनल में टीम इंडिया ने रोहित की अगुवाई में न्यूजीलैंड को 4 विकेट हराकर, कुल तीसरी बार चैंपियंस ट्राॅफी खिताब को अपने नाम किया।
7) जीत के बाद दीवानों की तरह डांस कर रहे थे हार्दिक-अर्शदीप, इन वीडियो को आप बार-बार देखेंगे
जैसे ही टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया था, वैसे ही खिलाड़ी मैदान पर जमकर डांस करने लगे थे। अब ऐसे ही डांस के दो वीडियो सामने आया हैं, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं और इन वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ी जीत की खुशी में आउट ऑफ कंट्रोल नजर आए। जी हां, टीम इंडिया की जीत के बाद मैदान पर हार्दिक पांड्या नवजोत सिंह सिद्धू से बात कर रहे थे, इस दौरान पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने हार्दिक की जमकर तारीफ की थी।
8) इंग्लैंड की लीजेंड टीम की भी हालत खस्ता, इंटरनेशनल मास्टर्स T20 लीग से पकड़ा बाहर का रास्ता
इंग्लैंड की टीम हाल ही में भारत आई थी, जहां दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। इन 8 मैचों में से इंग्लैंड की टीम एक ही मुकाबला जीत पाई थी। इसके बाद इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान पहुंची, जहां चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलनी थी। उस टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान की टीम एक मुकाबला तक नहीं जीत पाई। ऐसी ही हालत इंग्लैंड की लीजेंड टीम की हो रही है। इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी इस समय इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 में खेल रहे हैं, लेकिन टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाए हैं।
9) केएल राहुल के अलावा और कौन है दिल्ली की कप्तानी का दावेदार? IPL 2025 में कहीं चूक तो नहीं जाएंगे
ऑलराउंडर अक्षर पटेल और सीनियर विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) की कप्तानी के लिए दो दावेदार हैं, जिसमें गुजरात के खिलाड़ी का पलड़ा थोड़ा भारी है। ऐसा माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने का इंतजार करने के बाद फ्रेंचाइजी के अधिकारी अगले कुछ दिनों में अपने नए कप्तान के नाम की घोषणा करेंगे। दिल्ली कैपिटल्स अपने पहले दो मैच के लिए विशाखापत्तनम जाने से पहले दिल्ली में एक छोटा ट्रेनिंग कम अभ्यास शिविर लगाएगी।