
1) IPL 2025: सुनील नारायण की घातक गेंदबाजी और तूफानी पारी के आगे बेबस दिखी चेन्नई सुपर किंग्स
आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज यानी 11 अप्रैल को चेन्नई में खेला गया था। इस मैच को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट रहते अपने नाम किया। चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और यही वजह थी की टीम इस मैच को अपने नाम नहीं कर पाई। कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ निराशाजनक बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 103 रन ही बना पाई। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सिर्फ शिवम दुबे ही 31* रनों की बेस्ट पारी खेल पाए। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
2) IPL 2025: जारी सीजन में चेन्नई की लगातार 5वीं हार, कोलकाता ने चेन्नई को 8 विकेट से हराया
IPL 2025, CSK vs KKR: आईपीएल के जारी 18वें सीजन का 25वां मैच आज 11 अप्रैल, शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में केकेआर ने सीएसके के खिलाफ 8 विकेट से बड़ी जीत हासिल की है। मुकाबले में पहले तो केकेआर ने शानदार गेंदबाजी के चलते चेन्नई सुपर किंग्स को 103 रनों पर रोका, और उसके बाद इस टारगेट को केकेआर ने 2 विकेट खोकर बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया।
3) IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर, चेन्नई सुपर किंग्स को 103 रनों पर रोका
IPL 2025: जारी आईपीएल सीजन का 25वां मैच आज 11 अप्रैल, शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले में केकेआर ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। तो वहीं, वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके केकेआर की कमाल की गेंदबाजी के खिलाफ सिर्फ 103 रन ही बना पाई है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सिर्फ शिवम दुबे ही 31* रनों की बेस्ट पारी खेल पाए। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
4) क्या ऋतुराज गायकवाड़ ने सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी को कर दिया है अनफॉलो?
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक निराशाजनक प्रदर्शन किया है। टीम ने पांच मैच में सिर्फ एक में जीत दर्ज की है जबकि चार मैच वह हार चुके हैं। इस समय चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच खेल रही है और वह काफी खराब स्थिति में है। धाकड़ सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2025 टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। ऋतुराज गायकवाड़ के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने बचे हुए मुकाबलों के लिए महेंद्र सिंह धोनी को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है।
5) ‘कार्य शब्दों से अधिक जोर से बोलते हैं’ PBKS के प्रियांश आर्या के लिए प्रीति जिंटा ने शेयर की क्यूट पोस्ट
8 अप्रैल को जारी आईपीएल के 22वें मैच में पंजाब किंग्स के युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने सलामी बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी। इस पारी के साथ आर्या ने बहुत सारे आईपीएल रिकाॅर्ड्स को अपने नाम किया था। तो वहीं, अब प्रियांश आर्या की इस पारी से प्रभावित होकर पंजाब किंग्स के मालिक नीस वाडिया की पत्नी प्रीति जिंटा ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक क्यूट पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में प्रीति जिंटा ने लिखा- पिछली रात बेहद खास थी। हमने क्रिकेट का एक धमाकेदार खेल देखा, एक लीजेंड की दहाड़ और एक चमकते सितारे का जन्म! मैं कुछ दिन पहले अपने कुछ अन्य युवा खिलाड़ियों के साथ 24 वर्षीय प्रियांश आर्य से मिली थी। वह बहुत शांत, शर्मीला और विनम्र था और पूरी शाम एक शब्द भी नहीं बोला।
6) कुलदीप ने सुनाया क्रुणाल को मुकेश से जुड़ा ऐसा किस्सा, जिसे सुनकर आप भी हंस पड़ेंगे
IPL के मैच के बाद विरोधी टीमों के खिलाड़ियों के बीच मस्ती-मजाक देखने को मिलतr है, इस दौरान खिलाड़ी एक-दूसरे को मजेदार बातें भी बताते हैं। अब ऐसा ही कुछ DC बनाम RCB के मैच खत्म होने के बाद देखने को मिला है, जिसका वीडियो दिल्ली टीम के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। मैच के बाद का दिल्ली कैपिटल्स के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया, इस वीडियो में कुलदीप यादव ने क्रुणाल पांड्या को एक मजेदार किस्सा बताया मुकेश कुमार से जुड़ा। कुलदीप ने कहा कि- क्रुणाल भाई पिछले मैच में CSK को एक गेंद पर 27 रन चाहिए थे, उस आखिरी गेंद के लिए भी ये मुकेश 4 मिनट तक फील्डिंग लगाता रहा और ये सुन क्रुणाल हंस पड़े। साथ ही क्रुणाल ने मुकेश को बोला, तू कितना Cutie है और नॉर्मल इंसान ये कर ही नहीं सकता, साथ ही क्रुणाल ने बोला- मुकेश तू अब हैंडसम भी लगने लगा है और तेरे में से अच्छी खूशबू भी आ रही है। जिसके बाद सब हंसने लगे थे।
7) KKR के खिलाफ मैच से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने CSK की ओर से अंतिम बार कब की थी कप्तानी?
आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबलों में दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तानी करते हुए देखा जाएगा। दरअसल ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए हैं और वह इस सीजन में आगे भाग नहीं ले पाएंगे। यही कारण है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी को एक बार फिर से यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि, चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी ने पहले सीजन से ही की हुई है। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच बार इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया है। 2022 सीजन में रवींद्र जडेजा को महेंद्र सिंह धोनी ने टीम की कमान दी थी लेकिन खराब कप्तानी के बाद धाकड़ ऑलराउंडर को इस पद से हटा दिया था और फिर से धोनी को कप्तान बनाया गया था।
8) ड्वेन ब्रावो ने पूरन के बाद अब मथीशा पथिराना के छुए पैर, गेंदबाज ने बोली पुराने कोच को मजेदार बात
CSK बनाम KKR के मैच से पहले कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, जो फैन्स के बीच तेजी से वायरल भी हुए। इसी कड़ी में कोलकाता टीम के मेंटोर Dwayne Bravo का वीडियो फैन्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसे देख आप भी एक बार के लिए हैरान रह जाएंगे। कई सालों तक ड्वेन ब्रावो CSK टीम से खेले थे, साथ ही वो इस टीम के कोच भी रह चुके हैं और अब वो KKR के मेंटोर हैं। इसे लेकर बीच नेट्स सेशन में धोनी ने ब्रावो को Troll किया था। जहां एक वीडियो में ड्वेन ब्रावो धोनी से मिलने जा रहे थे, तभी धोनी ने बोला- देखो Traitor (गद्दार) यहां आ गया और इस पर ब्रावो ने कहा- लाइफ काफी ज्यादा Unfair है। जिसके बाद ये दोनों एक-दूसरे के साथ मस्ती-मजाक करते हुए नजर आए।