1- सुपर 8 में WI को मात देना किसी भी टीम के लिए नहीं होगा इतना आसान, रोवमेन पॉवेल ने अपनी योजना को लेकर किया बड़ा खुलासा
वेस्टइंडीज टीम के कप्तान रोवमेन पॉवेल ने इस बात पर हामी भरी है कि अपने घर में वर्ल्ड कप खेलने किसी भी दबाव से कम नहीं होता है। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि वेस्टइंडीज टीम आगामी मुकाबलों के लिए पूरी तरह से तैयार है और उनको अपने घर में हराना किसी भी टीम के लिए इतना आसान नहीं होगा। (यहां पढ़े पूरी खबर)
2- टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच को लेकर आया बयान, दिग्गजों ने बताया कौन करेगा जीत अपने नाम
सुपर-8 में टीम इंडिया के सामने तीन मजबूत टीमें रहने वाली है, जिसमें पहली दो वो टीम है जो कभी भी मैच का पासा पलटने का दम रखती हैै और इन टीमों का नाम है अफगानिस्तान और बांंग्लादेश। वहीं भारतीय टीम का तीसरा मैच होगा ऑस्ट्रेलिया है और इस टीम से रोहित की सेना को पुराना हिसाब बराबर करना है। इस बीच दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का इस मैच को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। (यहां पढ़े पूरी खबर)
3- टी20 वर्ल्ड कप 2024: श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद नीदरलैंड के इस खिलाड़ी ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
नीदरलैंड के बेहतरीन बल्लेबाज साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बता दें, अपने अंतिम ग्रुप स्टेज मैच में नीदरलैंड को श्रीलंका के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। बता दें, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 2016 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी। इसके बाद 2021 में अनुभवी खिलाड़ी नीदरलैंड शिफ्ट हो गए थे। (यहां पढ़े पूरी खबर)
4- टी20 वर्ल्ड कप 2024: संजय मांजरेकर से जाने, कौन है इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज?
पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने इस समय खेले जा रहे हैं आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के सबसे अच्छे बल्लेबाज को लेकर खुलासा किया। बता दें, भारतीय टीम ने अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और सुपर 8 में अपनी जगह बनाई है। (यहां पढ़े पूरी खबर)
5- बाबर आजम ने आयरलैंड के खिलाफ रचा इतिहास, एमएस धोनी को भी छोड़ दिया पीछे
बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम ने इस टी-20 वर्ल्ड कप में काफी निराशाजनक शुरुआत की, लेकिन आयरलैंड के खिलाफ जीत के साथ पाक टीम ने अपने अभियान का अंत किया। इस दौरान आयरलैंड के खिलाफ कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने एक खास उपलब्धि अपने नाम किया है। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है। (यहां पढ़े पूरी खबर)
6- T20 World Cup 2024: “IPL के कारण वो लोग अच्छा प्रदर्शन…”- अफगानिस्तान के हेड कोच ने दिया बड़ा बयान
7- शर्टलेस होकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खेला Beach volleyball, इस बीच दिखा विराट का डांस भी
सुपर-8 के मुकाबलों से पहले टीम इंडिया खूब मजे कर रही है, जहां अभी तक टीम ने अपने तीन मैच New York में खेले थे। वहीं अब सुपर-8 के पहले मैच के लिए भारतीय टीम Barbados आ गई है, इस बीच टीम के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है और वीडियो में खिलाड़ी नया खेल खेलते हुए नजर आए हैं। (यहां पढ़े पूरी खबर)
8- ‘KKR को जीत दिलाने के लिए Gautam Gambhir ने किए हैं ये बलिदान, तो फिर क्यों नहीं ले क्रेडिट’: Harshit Rana
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल (IPL) 2024 में शानदार प्रदर्शन किया। तीन बार की चैंपियन टीम के साथ शानदार सीजन बिताने वाले कई सितारों में भारत के हर्षित राणा सबसे अलग रहे। 22 वर्षीय हर्षित राणा (Harshit Rana)ने टूर्नामेंट की शुरुआत में ही सुर्खियाँ बटोरीं, क्योंकि उन्हें आक्रामक जश्न मनाने के कारण एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया था। (यहां पढ़े पूरी खबर)
9- “अब मैं बाकी 10 खिलाड़ियों की… बाबर आजम ने लगाया बड़ा आरोप, कप्तानी छोड़ने पर दिया बयान
आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान की टीम अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर में हार गई थी। जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम से 6 रनों से हार स्वीकार करनी पड़ी। फिर बाबर की सेना ने कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ निर्णायक जीत हासिल की। लेकिन यह सुपर 8 राउंड तक पहुंचने के लिए पर्याप्त नहीं था। अब पाकिस्तान टीम के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद कप्तान बाबर आजम ने प्रतिक्रिया दी है। (यहां पढ़े पूरी खबर)
10- टी20 वर्ल्ड कप में नेपाल टीम के फैन ने की हद पार, देखो स्टेडियम में ये क्या हरकत कर डाली
इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कई रोमांचक मैच देखने को मिले हैं, साथ ही कुछ टीमें उलटफेर का भी शिकार हुई है। इस बीच टूर्नामेंट अब सुपर-8 की तरफ बढ़ गया है, वहीं नेपाल बनाम बांग्लादेश के बीच हुए मैच के दौरान कुछ ऐसा हो गया जिसे देख हर कोई हैरान रह गया और अब वो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। (यहां पढ़े पूरी खबर)