18 जून- Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

जून 18, 2024

Spread the love
Haris Rauf, Virat Kohli & Stephen Fleming (Photo Source: X/Twitter)

1. VIDEO: “इंडिया से होगा….”- बीच सड़क में एक फैन से भिड़े हारिस रऊफ, पत्नी ने की रोकने की कोशिश और फिर…

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक फैन से बुरी तरह झगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं। (यहां पढ़े पूरी खबर) 

2. Man vs Wild सीरीज के फेम बेयर ग्रिल्स ने क्रिकेट फील्ड पर उतरकर जड़े दमदार शॉट्स, गगनचुंबी छक्कों की वीडियो यह रही

दुनियाभर में मशहूर प्रसिद्ध टीवी सीरीज Man vs Wild के सर्वाइवल एक्सपर्ट बेयर ग्रिल्स हाल ही में क्रिकेट के मैदान पर नजर आए। बेयर ग्रिल्स को क्रिकेटिंग फील्ड पर दमदार शॉट्स खेलते हुए देखा गया। (यहां पढ़े पूरी खबर)

3. Video: ‘ये टीम में रहने लायक भी नहीं है..’, खराब प्रदर्शन के बाद इस बल्लेबाज पर भड़के वीरेंद्र सहवाग

बाबर आजम को उनके खराब प्रदर्शन के बाद काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है उनसे इस्तीफा देने की मांग की जा रही है। अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने बाबर आजम की कड़ी आलोचना की है। (यहां पढ़े पूरी खबर) 

4. T20 World Cup : सुपर-8 से पहले स्टीफन फ्लेमिंग ने टीम इंडिया को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

भारत ने ग्रुप चरण के अपने सारे मुकाबले अमेरिका में खेले, उसने अब तक कैरेबियन धरती पर एक भी मैच नहीं खेला है। इसके बावजूद पूर्व क्रिकेटर स्टीफन फ्लेमिंग का मानना है कि परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उनकी टीम बहुत अच्छी है। (यहां पढ़े पूरी खबर) 

5. Shubman Gill ने तो इस बार कमाल ही कर दिया, पिता जी के साथ क्या खास पोस्ट शेयर किया है

बल्लेबाज Shubman Gill को लेकर हाल ही में काफी अलग-अलग रिपोर्ट्स आई थी, जो सब उनके खिलाफ थी। लेकिन बल्लेबाज की एक इंस्टा स्टोरी ने, उन सभी रिपोर्ट्स और खबरों पर विराम लगा दिया था। इस बीच अब गिल ने एक पोस्ट शेयर किया है, जो काफी ज्यादा खास है और तेजी से वायरल हो रहा है। (यहां पढ़े पूरी खबर)

6. पाकिस्तान टीम को जमकर गालियां दे रहे हैं Ramiz Raja, इस बार कुछ ज्यादा ही बोल गए

हर पूर्व खिलाड़ी और फैन पाकिस्तान टीम को खूब Troll करने में लगा है, कप्तान और टीम को लेकर गजब के Memes बनाए जा रहे हैं। कोई इस टीम को सलाह दे रहा है, तो कोई बड़े बदलाव की मांग करने में लगा है। इस बीच Ramiz Raja का बयान भी सामने आ गया है, जो काफी हैरान करने वाला है। (यहां पढ़े पूरी खबर)

7. आखिर वरुण आरोन को क्या है विराट कोहली से परेशानी? पूर्व खिलाड़ी ने दिया एक और हैरान कर देने वाला बयान

पूर्व खिलाड़ी वरुण आरोन ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक अनुभवी बल्लेबाज ने हमेशा ही अपने तमाम आलोचकों की बोलती बंद की है जब भी उनके ऊपर सवाल उठाया गया है। यही नहीं उनके स्ट्राइक रेट की भी जमकर आलोचना हुई है। (यहां पढ़े पूरी खबर) 

8. देखो कैसे इंस्टा पर वाइफ की चापलूसी कर रहे हैं Suryakumar Yadav, एक-एक कमेंट पढ़ना आप भी

बल्लेबाज Suryakumar Yadav से सुपर-8 के मुकाबलों में काफी ज्यादा उम्मीदें हैं, जहां ये खिलाड़ी USA के खिलाफ अपनी पुरानी लय में लौट आया है और वेस्टइंडीज की पिच पर दमदार प्रदर्शन करने के लिए बेताब है। इस बीच SKY का एक कमेंट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जो उन्होंने वाइफ के पोस्ट पर किया है। (यहां पढ़े पूरी खबर) 

9. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी डेविड वार्नर के ऊपर से कभी नहीं हटेगा ‘Sandpaper Gate’ कांड

ऑस्ट्रेलिया टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी ‘Sandpaper Gate’ मामले में उनका नाम हमेशा ही तमाम क्रिकेट फैंस को याद रहेगा। (यहां पढ़े पूरी खबर) 

10. VIDEO: क्या विराट कोहली को मैदान में कभी flying-kiss देंगे हर्षित राणा..? जानें KKR के गेंदबाज का जवाब

हर्षित राणा (Harshit Rana) हाल ही में शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर काफी चीजों को लेकर बात करते हुए नजर आए हैं। इसी इंटरव्यू के दौरान शुभांकर मिश्रा ने हर्षित से उनके flying-kiss सेलिब्रेशन को लेकर सवाल किया कि, ‘विराट के सामने करोगे, क्या विराट को flying-kiss दे पाओगे?’(यहां पढ़े पूरी खबर) 

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है