19 मई, Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL जगत से

मई 19, 2025

No tags for this post.
Spread the love
IPL 2025 (Image Credit- Twitter X)

1. IPL 2025: RCB ने Lungi Ngidi की जगह जिम्बाब्वे के इस खिलाड़ी को टीम में किया शामिल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बना ली है। टीम का लक्ष्य अब लीग स्टेज के बचे आखिरी दो मुकाबलों में जीत दर्ज करके टॉप-2 में खत्म करना है। इस बीच, फ्रेंचाइजी ने एक बड़ी घोषणा कर दी है। लुंगी एन्गिडी जो प्लेऑफ मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, उनकी जगह जिम्बाब्वे के खिलाड़ी ब्लेसिंग मुजारबानी को स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया है।

2. IPL 2025 Playoffs Scenario: MI, DC और LSG में से कौन बनाएगा टॉप-4 में जगह? जानें पूरा समीकरण

मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ समीकरण-

अगर हार्दिक पांड्या की टीम DC और PBKS के खिलाफ अपने बचे हुए दो लीग मैच जीत लेती है तो MI IPL 2025 के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। अगर MI एक मैच हार जाती है और एक जीत जाती है, तो उन्हें उम्मीद करनी होगी कि DC और LSG भी अपने बचे हुए लीग मैचों में से एक हार जाएं। ऐसी स्थिति में MI के 16 अंक, DC के 15 अंक और LSG के 14 अंक होंगे। वहीं, अगर MI अपने बचे हुए दोनों मैच हार जाती है, तो वे क्वालिफाई नहीं कर पाएंगे, भले ही बाकी दो टीमें कैसा भी प्रदर्शन करें।

दिल्ली कैपिटल्स का प्लेऑफ समीकरण-

दिल्ली कैपिटल्स अगर अपने बचे हुए दोनों लीग मैच जीत जाती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। अगर DC एक जीतती है और एक हारती है, तो उन्हें उम्मीद करनी होगी कि MI अपने बचे हुए दोनों मैच हार जाए और LSG भी अपने बचे हुए तीन मैचों में से एक हार जाए। ऐसी स्थिति में DC 15 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहेगी।

लखनऊ सुपर जायंट्स का प्लेऑफ समीकरण-

LSG आईपीएल 2025 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी अगर ऋषभ पंत की टीम अपने बचे हुए तीन लीग मैच जीत लेती है। वहीं, DC 21 मई को MI को हरा देती है और पंजाब किंग्स DC (24 मई को) और MI (26 मई को) दोनों को हरा देती है। अगर ऐसा होता है, तो LSG 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहेगी, DC 15 अंकों के साथ और MI 14 अंकों के साथ। अगर LSG अपने बचे हुए मैचों में से एक भी हार जाती है, तो वो बाहर हो जाएगी।

3. एशिया कप 2025 नहीं खेलेगा भारत..! BCCI के फैसले ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर अब हालात सामान्य होने के बाद आईपीएल के 18वें सीजन को 17 मई से दोबारा शुरू किया गया है। इस बीच, बीसीसीआई ने दोनों देशों के बीच तनाव के चलते एशिया कप 2025 में न खेलने का फैसला लिया है, जो सितंबर में खेला जाने वाला है। बोर्ड ने फिलहाल सभी ACC आयोजनों से दूर रहने के अपने फैसले के बारे में ACC (एशियन क्रिकेट काउंसिल) को भी सूचित कर दिया है।

4. IPL 2025: LSG vs SRH मैच के दौरान कैसा रहेगा इकाना स्टेडियम की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट

IPL 2025 का 61वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच लखनऊ के इकना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इकाना की पिच को समझना इस सीजन थोड़ा मुश्किल रहा है। यहां हुए 5 मैचों की 10 पारियों में सिर्फ एक ही बार 200 का स्कोर बना है। यहां गेंदबाजों का दबदबा रहता है। गेंद पुरानी होने के बाद बैटिंग और भी मुश्किल हो जाती है। लखनऊ और हैदराबाद के मैच में भी पिच गेंदबाजों को मदद कर सकती है। दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों के लिए आते ही छक्के-चौके मारने आसान नहीं होंगे। इस मैदान पर कप्तान टॉस जीतकर बैटिंग करना चाहेगा।

5. LSG vs SRH Head to Head Record: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद हेड टू हेड रिकॉर्ड

लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल में पांच बार आमने-सामने हुए हैं। ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम यहां पर अपना दबदबा बनाई हुई है। उन्होंने 5 में से 4 मैच जीते हैं। ऑरेंज आर्मी ने सिर्फ एक मैच जीता है, और वह जीत आईपीएल 2024 में मिली थी जब पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में लखनऊ को 10 विकेट से हराया था।

6. ऑपरेशन सिंदूर के समय POK में मौजूद थे इस आईपीएल खिलाड़ी के माता-पिता

भारतीय सेना ने जब 7 मई को पाकिस्तान के अवैध वाले कश्मीर (POK) में आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, तो जारी आईपीएल में केकेआर टीम के लिए खेल रहे मोईन अली के माता-पिता पीओके में मौजूद थे। खिलाड़ी ने हाल में ही इसको लेकर खुलासा किया है। अली ने हिंदुस्तान के हवाले से कहा- उनके माता-पिता जहां पीओके में थे, वहां से करीब 1 घंटे की दूरी पर भारतीय एयरफोर्स हमला कर रही थी।

7. शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर GT के सहायक कोच ने दिया चौंकाने वाला बयान

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद, युवा शुभमन गिल को टीम इंडिया की सबसे बड़े फाॅर्मेट में कमान मिल सकती है। दूसरी ओर, जारी आईपीएल में गुजरात टाइटंस टीम की कमान संभाल रहे गिल को लेकर टीम के सहायक कोच आशीष कपूर ने हिंदुस्तान के हवाले से कहा- धोनी की जब पहली बार कप्तानी सौंपी गई थी, तो किसी को नहीं पता था कि उनकी गिनती सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में होगी। गिल सोच-समझकर खेलने वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि टेस्ट कप्तानी मिलने के बाद वह टी20 जैसी सफलता हासिल कर पाएंगे या नहीं?

8. PBKS vs RR: श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने

जारी आईपीएल में 18 मई को पंजाब किंग्स ने राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ 10 रनों से जीत के बाद, पंजाब किंग्स ने करीब 10 साल बाद आईपीएल प्लेऑफ में जगह बना ली है। इसके साथ ही कप्तानी के मामले में श्रेयस अय्यर ने एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि श्रेयस अब आईपीएल में तीन अलग-अलग टीमों को प्लेऑफ में पहुंचाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। पंजाब से पहले श्रेयस ने साल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और 2024 में केकेआर को ना सिर्फ प्लेऑफ में पहुंचाया, बल्कि टीम को चैंपियन भी बनाया।

MCW Sports Subscribe