19 मई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

मई 19, 2025

No tags for this post.
Spread the love

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे केएल राहुल ने 18 मई को अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में इतिहास रच दिया है। विराट कोहली को पछाड़ राहुल टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने गुजरात के खिलाफ मैच में 33 रन बनाते ही यह बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया।

4) IPL 2025: पंजाब किंग्स ने राजस्थान राॅयल्स को 10 रन से हराया, प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की

IPL 2025, RR vs PBKS: आईपीएल के जारी सीजन का 59वां मैच आज 18 मई, रविवार को राजस्थान राॅयल्स और पंजाब किंग्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 10 रनों से जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 220 रनों का लक्ष्य राजस्थान के सामने जीत के लिए रखा था, जिसका पीछा करते हुए आरआर सिर्फ 209 रन ही बना पाई। इस जीत के बाद पंजाब किंग्स ने जारी सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।

5) IPL 2025: DC की हार से इन तीन टीमों की लगी लॉटरी, 11 साल बाद ये टीम पहुंची प्लेऑफ में

आईपीएल 2025 में रविवार, 18 मई के दिन दो धमाकेदार मुकाबले खेले गए। पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच जयपुर में था, जिसमें PBKS ने 10 रन से शानदार जीत हासिल की। वहीं दूसरा मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में था, जिसमें GT ने 10 विकेट से शानदार जीत हासिल की। दिल्ली कैपिटल्स की हार के बाद गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स प्लेऑफ में पहुंच गई है।

6) IPL 2025: बीच मैच में ही बदल गया पंजाब किंग्स का कप्तान, श्रेयस अय्यर को लगी चोट

आईपीएल 2025 के 59वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने हैं। प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए श्रेयस अय्यर की टीम के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। लेकिन पंजाब को बीच मैच में एक बड़ा झटका लग चुका है। कप्तान श्रेयस अय्यर दूसरी पारी में फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे, उनकी जगह हरप्रीत बरार को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल किया गया। जबकि शशांक सिंह कप्तानी कर रहे हैं।

7) IPL 2025: केकेआर ने रोवमैन पॉवेल के रिप्लेसमेंट की घोषणा की, मध्यप्रदेश के इस स्पिनर को टीम में किया शामिल

आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबलों के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने रोवमैन पॉवेल के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। इस धाकड़ खिलाड़ी की जगह कोलकाता नाइट राइडर्स ने मध्य प्रदेश के युवा स्पिनर शिवम शुक्ला को अपनी टीम में शामिल किया है। इस बात का ऐलान खुद फ्रेंचाइजी ने 18 मई को किया। दरअसल, रोवमैन पॉवेल और इंग्लैंड के अनुभवी स्पिनर मोईन अली अब आईपीएल 2025 में वापसी नहीं करेंगे और यही वजह है कि कोलकाता नाइट राइडर्स को यह महत्वपूर्ण फैसला लेना पड़ा।

8) 10 विकेट से हार, दिल्ली कैपिटल्स तीसरी बार शर्मसार; दो बार तो एक ही टीम ने धोया

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 199 रन बनाए। शुरुआती ओवरों में धीमी शुरुआत के बाद दिल्ली ने रफ्तार पकड़ी। इसके बाद केएल राहुल ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन गुजरात के बल्लेबाजों का इरादा कुछ और ही था। कप्तान शुभमन गिल ने 93 और साई सुदर्शन ने 108 रनों की पारी खेल डाली। दिल्ली के गेंदबाज एक भी विकेट नहीं निकाल सके। इससे पहले साल 2017 में ऐसा हुआ था। तब पंजाब किंग्स की टीम ने दिल्ली को 10 विकेट से मात दी थी। वहीं, साल 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी दिल्ली की टीम को 10 विकेट से धोया था।

9) ट्रेविस हेड कोविड पॉजिटिव, कब पहुंचेंगे इंडिया? डेनियल विटोरी ने दिया बड़ा अपडेट

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 61वां मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा। रविवार को मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने ट्रेविस हेड को लेकर बड़ी अपडेट दी है। कोच ने कहा है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में हेड चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि हेड को कोविड हुआ है, जिसके कारण उन्हें भारत आने में देरी हो रही है।

MCW Sports Subscribe