2027 वनडे वर्ल्ड कप तक कितने मैच खेलेगा भारत, कब किस टीम से होगा मुकाबला, जानें यहां

मार्च 13, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Team India (Photo Source: Getty Images)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट में भारत की नजरें अब 2027 का वनडे वर्ल्ड कप होंगी। रोहित शर्मा एंड कंपनी को अगले आईसीसी वनडे में  कुल 9 सीरीज खेलनी हैं, जिनमें 27 मैच शामिल हैं। इसके अलावा टूर्नामेंट के नजदीक आने के साथ कुछ और वनडे सीरीज खेलने का प्लान किया जा सकता है। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के कई महीने बाद तक भारत को एक भी वनडे मैच नहीं खेलना है।

ऐसे में हम आज आपको बताएंगे कि 2027 तक टीम इंडिया का वनडे शेड्यूल कैसा है और कब-किस टीम से भारत का मुकाबला होगा। 2027 का वनडे वर्ल्ड अक्टूबर से दिसंबर के बीच कभी भी हो सकता है। इससे पहले भारतीय टीम भरपूर मुकाबले खेलने वाली है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद बहुत कम वनडे मैच खेले गए।

ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद वनडे मैच बहुत सारे खेले जाएंगे। रोहित शर्मा और उनकी टीम 2027 वर्ल्ड कप से पहले 27 वनडे मैच खेलेगी। भारत को 8 टीमों के खिलाफ 3-3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। एक देश के खिलाफ भारत दो बार सीरीज खेलेगा।

भारत आगामी वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के साथ एक-एक सीरीज खेलेगा, जबकि न्यूजीलैंड के साथ दो बार वनडे सीरीज खेलेगा। नौ सीरीज में से भारत छह सीरीज अपने घर पर खेलेगा, जबकि बाकी सीरीज देश के बाहर आयोजित होंगी। इसकी शुरुआत अगस्त में बांग्लादेश के दौरे से होगी, जो इसी साल खेला जाएगा। अक्टूबर-नवंबर 2025 में इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।

2027 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया का शेड्यूल (FTP और संभावित)

समयटीमकहांODI मैच
अगस्त 2025बांग्लादेशबाहर3
अक्टूबर-नवंबर 2025ऑस्ट्रेलियाबाहर3
नवंबर-दिसंबर 2025साउथ अफ्रीकाघर3
जनवरी 2026न्यूजीलैंडघर3
जून 2026अफगानिस्तानघर3
जुलाई 2026इंग्लैंडबाहर3
सितंबर-अक्टूबर 2026वेस्टइंडीजघर3
अक्टूबर-नवंबर 2026न्यूजीलैंडघर3
दिसंबर 2026श्रीलंकाघर3
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8