
1) भारत के दुबई में खेलने पर कमिंस के बाद डुसेन को भी लगी मिर्ची, कहा- वहां खेलने से फायदा हो रहा
दक्षिण अफ्रीका के रासी वान डेर डुसेन ने कहा कि यह जानने के लिए ‘रॉकेट साइंटिस्ट’ होने की जरूरत नहीं है कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई में खेलने का फायदा मिल रहा है लेकिन भारत पर हालात का पूरा फायदा उठाने का भी दबाव होगा। भारतीय टीम अपने सारे मैच दुबई में खेल रही है और अगर फाइनल में पहुंचती है तो वह भी दुबई में ही खेला जाएगा, जबकि बाकी टीमों के मैच पाकिस्तान में हो रहे हैं। वान डेर डुसेन ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘ निश्चित तौर पर भारत को फायदा है । मैने देखा कि पाकिस्तान इस बारे में बोल रहा था लेकिन फायदा तो है। आप एक ही जगह पर, एक ही होटल में रह रहे हैं, एक ही मैदान पर अभ्यास कर रहे हैं और एक ही पिच पर खेल रहे हैं तो फायदा तो है।’’
2) हैरी ब्रूक के पीछे पड़े सुनील गावस्कर, लाइव शो के दौरान कर दी बेइज्जती; जानिए पूरा मामला
सुनील गावस्कर ने हैरी ब्रूक से पूछा है कि लाहौर में वह दूधिया रोशनी में गेंद को सही से देख पा रहे हैं या नहीं। दरअसल इंग्लैंड के बल्लेबाज ने भारत दौरे पर टी20 सीरीज के दौरान कहा था कि कोलकाता में धुंध के कारण वह गेंद को ठीक से नहीं देख पाए थे। सुनील गावस्कर ने कहा, ”मैंने हैरी ब्रूक का विकेट देखा। क्या लाहौर में लाइट ठीक है या नहीं? क्योंकि जब वह कोलकाता में खेले थे, उन्होंने कहा था कि वह धुंध के कारण गेंद को ठीक से नहीं देख पा रहे हैं। इसलिए मैं पूछ रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि लाहौर की लाइट ठीक है? क्योंकि आउट होने के लिए उन्होंने जो कैचिंग प्रैक्टिस दी थी… मुझे नहीं पता।”
3) न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की कप्तानी करेंगे शुभमन गिल? रोहित को लेकर आई बड़ी अपडेट
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज राउंंड का आखिरी मुकाबला भारत 2 मार्च को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा। टीम ने पहले दो मुकाबलों में बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस बीच, भारतीय कैंप से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारत की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। क्योंकि मैनेजमेंट इस मैच में रोहित शर्मा को रेस्ट देने के बारे में सोच रहा है। अगर ऐसा होता है तो यह वनडे कप्तान के तौर पर शुभमन का पहला मैच होगा।
4) जब तक बॉर्डर पर…कब खेली जाएगी इंडिया वर्सेस पाकिस्तान बाइलेट्रल सीरीज? सुनील गावस्कर ने दिया सीधा जवाब
सुनील गावस्कर से हाल ही में स्पोर्ट्स सेंट्रल पर पाकिस्तानी क्रिकेट शो ‘ड्रेसिंग रूम’ में यह सवाल पूछा गया था और उन्होंने कहा था कि जब तक सीमा पर शांति नहीं हो जाती, तब तक द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों की बहाली पर बात नहीं हो सकती। सुनील गावस्कर ने कहा “सच कहूं तो जब बॉर्डर पर शांति होगी। अगर बॉर्डर पर शांति है, तो मुझे लगता है कि दोनों सरकारें निश्चित रूप से कहेंगी, ‘देखिए, ठीक है, हमारे यहां कोई घटना नहीं हुई, बिल्कुल भी नहीं। तो चलिए कम से कम बातचीत से शुरुआत करते हैं।”
5) इस चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-न्यूजीलैंड के बीच दो बार भिड़ंत होगी: आकाश चोपड़ा
बता दें कि भारत-न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्राॅफी मैच को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर एक सवाल का जबाव देते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा- वे हमें हरा सकते हैं, लेकिन मुझे नहीं पता कि वे ऐसा कर पाएंगे या नहीं। मुझे लगता है कि भारत और न्यूजीलैंड इस टूर्नामेंट में दो बार आमने-सामने होंगे, एक बार ग्रुप चरण में और फिर फाइनल में। न्यूजीलैंड एक संतुलित टीम है, और उसके पास तीन अच्छे स्पिनर हैं। आकाश ने आगे कहा- काइल जैमिंसन भारत के खिलाफ हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते हैं। मुझे नहीं पता कि उसके साथ क्या होता है, लेकिन वह एक अलग गेंदबाज बन जाता है। हेनरी और ओ रूर्क के पास लंबा कद है जो उनके लिए इन परिस्थितियों में एक फायदेमंद हो सकता है। साथ ही उनकी स्पिन तिकड़ी ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर और माइकल ब्रेसवल गेंदबाजी लाइनअप में गहराई जोड़ते हैं।
6) PCB ने जारी किया PSL 2025 का शेड्यूल, इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा पहला मैच
PSL के 10वें सीजन का आगाज 11 अप्रैल से होगा। इस सीजन के सभी मुकाबले पाकिस्तान के चार शहर, मुल्तान, लाहौर, रावलपिंडी और कराची में खेले जाएंगे। सीजन का पहला मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में दो बार के चैंपियन लाहौर कलंदर्स का सामना करेगी। छह टीमों के बीच खेला जाने वाला ये टूर्नामेंट 11 अप्रैल से 18 मई तक चलेगा, जिसमें टोटल 34 मैच होंगे। इस सीजन में लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम 13 मैचों की मेजबानी करेगा।
7) विराट कोहली के निशाने पर सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करते ही बन जाएंगे नंबर-1
भारत की तरफ से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दोनों टीमों को देखते हुए अभी सचिन तेंदुलकर के नाम पर है, जिन्होंने कीवी टीम के खिलाफ कुल 42 मैच खेले हैं तो उसमें उन्होंने 46.05 के औसत से 1750 रन बनाए थे, इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतकीय और 8 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली थी। वहीं इस लिस्ट में कोहली अभी दूसरे नंबर पर मौजूद हैं, जिसमें उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 वनडे मैचों में 58.75 के औसत से 1645 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतकीय और 9 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। ऐसे में कोहली यदि 2 मार्च को होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच में 106 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह टीम इंडिया की तरफ से कीवी टीम के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
8) आरसीबी का WPL 2025 पॉइंट्स टेबल में बुरा हाल, लगाई हार की हैट्रिक; ये दो टीमें टॉप-2 में
WPL 2025 Updated Points Table: स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को डब्ल्यूपीएल 2025 में एक और हार का सामना गुरुवार, 27 फरवरी की रात गुजरात जाएंट्स के हाथों करना पड़ा। इस हार के साथ आरसीबी ने WPL 2025 में हार की हैट्रिक पूरी कर ली है। बैंगलोर की शुरुआत इस सीजन शानदार रही थी, टीम ने अपने शुरुआती दो मुकाबले जीते थे। मगर जब तीसरे मुकाबले में उन्हें मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा तो उन्होंने लय खो दी। एमआई के बाद आरसीबी सुपर ओवर में यूपी वॉरियर्स से हारी और अब गुजरात जाएंट्स हाथों उन्हें 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी।
9) वह कोई विराट कोहली नहीं…पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बाबर आजम के आलोचों को सुनाई खरी-खोटी
जीएनएन एचडी न्यूज पर बोलते हुए सलमान बट ने कहा, “9 शतकों और 29 अर्द्धशतकों के साथ उनका टेस्ट औसत 42.77 है। 19 शतकों और 35 अर्धशतकों के साथ वनडे औसत 55.50 है। T20I में उनका औसत 39.83 है, स्ट्राइक-रेट 129 है। कोई मुझे बताए कि क्या पिछले 20 सालों में पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी ने इन आंकड़ों को तोड़ा है। उन्होंने आगे कहा, “समझदारी से बात करें। आपके पास कोहली या विलियमसन नहीं है। बाबर कोई कोहली नहीं है। लेकिन बाबर हमारे पास सर्वश्रेष्ठ है। अगर वह रन नहीं बना रहा है, तो उसे अब बैक-अप की जरूरत है। जब वह रन बना रहा है, तो भले ही आप उसे पसंद न करते हों, आपको दुनिया के सामने उसकी प्रशंसा करनी होगी।”