37 साल के सिकंदर रजा ने गुलाटी खाते हुए पकड़ा बेहतरीन कैच, वीडियो देख आप भी पकड़ लेंगे अपना माथा

जून 8, 2024

Spread the love
Northamptonshire vs Worcestershire (Image Credit- Twitter X)

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के कप्तान सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने जारी विटालिटी टी20 ब्लास्ट में एक बेहतरीन कैच लपका है, जिसकी वीडियो वायरल हो रही है। बता दें कि रजा ने यह कैच Northamptonshire बनाम Worcestershire मैच के दौरान लिया, जिसकी वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

37 साल के सिकंदर रजा द्वारा लपके गए इस शानदार कैच की वीडियो को देखकर हर कोई हैरान रह गया है। साथ ही रजा की इस वीडियो पर फैंस ना सिर्फ तेजी से रिएक्शन दे रहे हैं, बल्कि वीडियो को भी काफी तेजी से शेयर भी कर रहे हैं।

रजा ने मुकाबले में Worcestershire की पारी के 13वें ओवर में सैफ जायब द्वारा फेंकी गई पहली गेंद पर एडम हूज का बेहतरीन कैच लपका। मुकाबले में हूज 30 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन हूज का कैच सिकंदर रजा ने जिस तरह गुलाटी मारते हुए लपका, वो काफी हैरतअंगेज था। रजा द्वारा लपके इस कैच की वीडियो देखकर हर कोई हैरान रह गया।

देखें सिकंदर रजा द्वारा लपके गए इस शानदार कैच की वीडियो

दूसरी ओर, मैच के बारे में आपको जानकारी दें तो Northamptonshire ने 6 विकेट से जीत हासिल की है। नाॅर्थम्पटन के काउंटी ग्राउंड पर खेले गए इस मैच के बारे में आपको जानकारी दें तो Northamptonshire ने मुकाबले में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। टीम के लिए ओपनर रिकार्डो वैसकोन्लस ने 28 और मैथ्यू ब्रीटज़की ने 26 रन बनाए। इसके अलावा सिकंदर रजा ने 42* और सैफ जायब ने 44* रनों की नाबाद पारी खेली।

इसके बाद जब Worcestershire विरोधी टीम Northamptonshire से मिले 170 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 163 रन ही बना पाई, और मैच में उसे 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा। Worcestershire के लिए विकेटकीपर ग्रेथ राॅडरीक ने 39 रनों की बेस्ट पारी खेली। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी अधिक रन नहीं बना सका।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है