
ICC Champions Trophy, 2025: अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चैंपिंयस ट्राॅफी का महत्वपूर्ण 10वां मुकाबला आज 28 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मुकाबले में अफगान टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 274 रनों का का लक्ष्य रखा है।
तो वहीं, जब ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान से मिले इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो कंगारू टीम की ओर से शानदार शुरुआत देखने को मिली है। मैथ्यू शाॅर्ट के 20 रनों पर 5वें ओवर में आउट होने के बाद, सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। उन्होंने बारिश की वजह से खेल रुकने तक 40 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 59* रन लिए हैं। हेड को स्टीव स्मिथ से 19* से भी अच्छा साथ मिला है।
दूसरी ओर, जब लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बारिश आई, तो उस समय ग्राउंड स्टाफ मैदान सहित पिच को ढकने के लिए तिरपाल लेकर पहुंचा। लेकिन इसके बाद जब बारिश हल्की हुई, तो मैदान और पिच को सुखाने के लिए सुविधाओं की कमी नजर आई।
पानी को जल्द से जल्द सुखाने के लिए जाने वाले सुपरसोपर अच्छी तरह से काम करते हुए नजर नहीं आए। तो वहीं, इस बात को लेकर फैंस भी स्टेडियम में मौजूद सुविधाओं और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं।
स्टेडियम में सुविधाओं के लिए अभाव को लेकर कुछ फैंस ने सोशल मीडिया पर ट्वीट भी किए हैं। साथ ही मैदान पर जगह-जगह जलभराव की फोटो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई।
देखें फैंस ने किस प्रकार दिए रिएक्शन
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 165 रनों की जरूरत
तो वहीं, बारिश की वजह से खेल रुकने तक ऑस्ट्रेलिया ने 12.5 ओवर बाद 1 विकेट के नुकसान पर कुल 109 रन बना लिए हैं। इस समय उसे जीत के लिए 165 रनों की जरूरत है। साथ ही डक वर्थ लुइस (DLS) नियम के अनुसार मैच का परिणाम निकालने के लिए ऑस्ट्रेलियाई पारी में कम से कम 20 ओवर का खेल होना जरूरी है, नहीं तो दोनों टीमों को मैच रद्द होने की स्थिति में 1-1 अंक दे दिया जाएगा।