एशिया कप 2023 के सुपर 4 के शानदार मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से करारी शिकस्त दी। यही नहीं एशिया कप 2023 के फाइनल में भी भारतीय टीम पहुंच चुकी है। इस मैच में भारतीय टीम की ओर से कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए।
कुलदीप यादव ने श्रीलंका के खिलाफ 9.3 ओवर में 43 रन देकर चार विकेट झटके। श्रीलंका को यह मैच जीतने के लिए 214 रनों की जरूरत थी लेकिन कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी के आगे मेजबान 172 रन पर ऑलआउट हो गई। कुलदीप यादव ने इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। यही नहीं उन्होंने वनडे क्रिकेट में 150 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। बता दें, कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट झटके थे और अब श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने चार विकेट हासिल किए हैं।
कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी को लेकर तमाम लोगों ने ट्विटर पर दी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया:
मुकाबले की बात की जाए तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 213 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 48 गेंद में 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 44 गेंद में दो चौकों की मदद से 39 रन बनाए। इशान किशन ने 61 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 33 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया।
अक्षर पटेल ने भी 26 रनों का योगदान दिया। शुभमन गिल ने 19 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। श्रीलंका की ओर से युवा स्पिनर दुनिथ वेलालागे ने 10 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया जबकि चरिथ असलंका ने 9 ओवर में 18 रन देखकर चार विकेट झटके।
श्रीलंका इस मैच में 172 रन पर ऑलआउट हो गई। दुनिथ वेलालागे ने बल्लेबाजी से भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया और 46 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 42 रनों की नाबार्ड बहुमूल्य पारी खेली। उनके अलावा धनंजय डी सिल्वा ने 66 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 41 रन बनाए। चरिथ असलंका ने 22 रनों का योगदान दिया।