This content has been archived. It may no longer be relevant
Asian Games 2023: चीन में जारी एशियन गेम्स के पुरुष क्रिकेट के पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में युवा भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह की आतिशी पारी देखने को मिली है। बता दें कि हांगझोउ के पिंगफैंग कैंपस क्रिकेट फील्ड पर हुए मुकाबले में रिंकू ने अंत में आकर मात्र 15 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली है। तो वहीं अपनी इस पारी के दौरान रिंकू ने 2 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए।
दूसरी ओर, रिंकू की इस शानदार पारी और उसके बाद यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने नेपाल के सामने जीत के लिए 203 रनों का विशाल लक्ष्य रखा व 23 रनों से जीत भी हासिल की। तो वहीं रिंकू सिंह की इस पारी की क्रिकेट जगत में काफी तारीफ भी देखने को मिली।
भारत बनाम नेपाल, पहले क्वार्टरफाइनल मैच का हाल:
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो भारत ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 49 गेंदों में 100 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।
तो ऋतुराज गायकवाड़ ने 25 और शिवम दूबे 25* व रिंकू सिंह 37* रन बनाकर नाबाद रहे। तो वहीं आपको नेपाल की गेंदबाजी के बारे में बताएं तो दीपेंद्र सिंह ने विकेट लिए तो सोमपाल कामी व संदीप लामिछाने को 1-1 विकेट मिला।
दूसरी ओर, जब नेपाल भारत से मिले 203 के टारगेट का पीछा करने उतरी तो वह सिर्फ 179 रन ही बना पाई और मैच को 23 रनों से गंवा दिया। भारत की ओर से आवेश खान व रवि विश्नोई को 3-3, तो अर्शदीप सिंह को 2 व साई किशोर को 1 विकेट मिला।
ये भी पढ़ें- World Cup Recap: वर्ल्ड कप 2011 के वो पल जिन्हें शायद ही क्रिकेट फैंस भूले









