
अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का पिछला ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी ज्यादा शानदार रहा था। बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज में कमाल की गेंदबाजी के चलते बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवाॅर्ड से नवाजा गया था। पूरी सीरीज के दौरान बुमराह की सीम बाॅलिंग के चर्चे देखने को मिले थे, जिन्होंने अकेले अपने कंधों पर टीम इंडिया की गेंदबाजी का भार उठाया रखा था।
साथ ही पूरी सीरीज के दौरान दोनों ही टीमों के बीच काफी बैंटर देखने को मिले हैं। तो इन्हीं बैंटर में बुमराह का ऑस्ट्रेलिया के युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंटास के बीच मौखिक विवाद ने भी काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरीं थीं। तो वहीं, अब हाल में ही एक इवेंट के दौरान बुमराह ने उस घटना से पर्दा उठाया है और बताया है कि आखिरी कोंटास से उनकी क्या बातचीत हुई थी।
Jasprit Bumrah ने किया बड़ा खुलासा
बता दें कि हाल में ही जसप्रीत बुमराह ने एक इवेंट में इस घटना के बारे में बड़ा खुलासा करते हुए, इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से कहा- पता नहीं इसमें, पर आपको कुछ और लग रहा होगा, मैं तो उससे पूछ रहा था कि सब ठीक है?’ मम्मी ठीक है, घर पर सब ठीक है?
तो उसने बोला उसने बोला हां ठीक है। तो मैंने बोला ‘अच्छा ठीक है अब बॉल डाल देता हूं।’ पता नहीं आप लोगों ने इसे कुछ और ही समझ लिया होगा। मुझे लगता है कि उसके पास बोलने के लिए शब्द नहीं थे, तो शायद कुछ मिस कम्यूनिकेशन हो गया होगा।
इंजरी के चलते बुमराह चैंपियंस ट्राॅफी से हुए बाहर
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे की बीजीटी सीरीज के दौरान बुमराह को सिडनी टेस्ट मैच में गेंदबाजी करते हुए चोट लगी थी। बुमराह की यह चोट इतनी गंभीर थी कि वह इस मैच में दोबारा गेंदबाजी भी करने नहीं आए थे। इसकी वजह से वह जारी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 में भी नहीं खेल पाए हैं। उम्मीद है कि वह आईपीएल 2025 से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे।