आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज राउंड के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को बड़े अंतर से हराना था। लेकिन टीम को 93 रनों से हार झेलनी पड़ी और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पाकिस्तान टूर्नामेंट में 9 में से सिर्फ 4 ही मुकाबले जीत पाई।
टीम ने टूर्नामेंट को पांचवें स्थान पर खत्म किया। पाकिस्तान (Pakistan) के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद लगातार टीम की आलोचना हो रही है। इस बीच पाकिस्तान टीम को तगड़ा झटका लग चुका है। पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच Morne Morkel ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
Pakistan क्रिकेट बोर्ड ने जारी किया स्टेटमेंट
पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट बोर्ड ने 13 नवंबर को आधिकारिक स्टेटमेंट जारी करते हुए Morne Morkel के गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा देने की जानकारी दी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक स्टेटमेंट में लिखा है- ‘मोर्ने मोर्कल ने पाकिस्तान पुरूष टीम के गेंदबाजी कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। दक्षिण अफ्रीका के यह पूर्व तेज गेंदबाज इस साल जून में 6 महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर पाकिस्तान टीम से जुड़े थे। टीम के साथ मोर्कल का पहला काम दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा था।’
पाकिस्तान (Pakistan) को 14 दिसंबर से 7 जनवरी 2024 तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जल्द ही नए गेंदबाजी कोच की घोषणा करेगी।